विशेष

टीचर के ट्रांसफर के बाद स्कूली बच्चे हुए भावुक, सीने से लिपटकर फूट-फूटकर रोए, रुला देगा Video

एक शिक्षक भगवान की तरह ही होता है क्योंकि भगवान पूरे संसार का निर्माता होता है और एक शिक्षक अच्छे राष्ट्र का निर्माता होता है। एक विद्यार्थी की जिंदगी में एक शिक्षक ही एक महत्वपूर्ण इंसान होता है, जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देख-भाल से उनकी पूरी जिंदगी को एक मजबूत आकार प्रदान करता है। एक शिक्षक को अपने विद्यार्थियों के बारे में यह पता होता है कि उसके विद्यार्थी का मन पढ़ाई में कैसे लगता है। एक शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देता है ताकि आगे चलकर विद्यार्थी एक कामयाब इंसान बन पाए।

अब इसी बीच उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग बेहद भावुक हो जा रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर का फेयरवेल ऐसा रहा कि जिसे देखने वाले तक की आंखों में आंसू आ गए। इसमें एक टीचर का ट्रांसफर होने के बाद उनको विदाई दी जा रही है। लेकिन उनको विदा कर रहे बच्चे फूट-फूटकर रो रहे हैं। स्कूल के बच्चे अपने टीचर के स्कूल छोड़कर जाने की वजह से बहुत दुखी हैं।

जब टीचर की हुई विदाई, तो फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, यह पूरा नजारा उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले स्थित एक स्कूल में देखने को मिला है, जिसे देखने के बाद आप भी बेहद भावुक हो जाएंगे। बता दें कि कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो अपने टीचर को अपने माता-पिता से भी बढ़कर मानते हैं। अपने टीचर की कही बातों को मानने वाले और ठीक ढंग से पढ़ाई करने वाले छात्र बेहद कम ही होते हैं और बहुत कम ही टीचर ऐसे होते हैं जिसको पूरे स्कूल के बच्चे पसंद करते हैं।

स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे इस टीचर के दिल के बेहद करीब थे। लेकिन जैसे ही टीचर का तबादला हुआ, तो सभी बहुत ही भावुक हो गए। चंदौली जिले के कंपोजिट स्कूल में जब टीचर स्कूल छोड़कर जाने लगे, तो उनके पास स्कूल के सारे बच्चे पहुंच गए और उनके सीने से लगाकर फूट-फूटकर खूब रोने लगे।

टीचर का दूसरे शहर में हुआ ट्रांसफर

मिली जानकारी के अनुसार, इस टीचर का नाम शिवेंद्र सिंह बघेल है। इनका चार साल स्कूल में पढ़ाने के बाद तबादला हो गया। यहां पर उनका 7 सितंबर 2018 से 12 जुलाई 2022 तक ही टेन्योर था। अब उनका ट्रांसफर दूसरे शहर के स्कूल में हो गया है। जब यह रहे थे तो बच्चे जैसे ही उनके सीने से लिपटकर रोने लगे तो वह भी बहुत इमोशनल हो गए।

वह सबको समझाने लगे कि अच्छे से पढ़ाई करना। उन्होंने ऐसा बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ मस्ती भी किया करते थे। बच्चे उनसे बहुत प्यार करते थे। इसी वजह से विदाई के समय स्कूल के बच्चे बहुत इमोशनल हो गए।

वीडियो हो रहा वायरल


आप सभी लोग वीडियो में देख सकते हैं कि विदाई समारोह के दौरान बच्चों ने टीचर को चारों तरफ से घेर लिया और सीने से लिपट-लिपटकर रोने लगे। जैसे वह टीचर को कभी दोबारा नहीं देख पाएंगे। बार-बार टीचर बच्चों से यही बात कह रहे थे कि तुम लोग अच्छे से पढ़ाई करना। मैं तुम लोगों को देखने वापस जरूर आऊंगा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद बेहद भावुक हो जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button