मनोरंजन

बेटे के बड़े होते ही बढ़ी बिन ब्याही मां एकता कपूर की परेशानी, कहा- ‘तुम्हारे पापा से….’

टीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, इसी कड़ी में एकता एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं। हालांकि इस बार वो अपनी निजी जिंदगी की वजह से सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। बता दें कि पिछले दिनों एकता कपूर सरोगेसी से एक बेटे की मां बनी हैं और अब एकता कपूर मुश्किलों में हैं। आइए जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला..

मशहूर फिल्म अभिनेता जितेंद्र की बेटी एकता कपूर को अभी तक अपना जीवनसाथी नहीं मिल सका है, इसके बावूजद वो पिछले दिनों सरोगेसी से एक बेटे की मां बनी हैं। एकता ने अपने इस बेटे का नाम रवि कपूर रखा है, जो जितेंद्र (एकता के पिता) का असली नाम है। एकता और उनके बेटे रवि की कई तस्वीरें जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जमकर वायरल हुई थीं, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था।

एकता कपूर और उनका बेटा

इन तस्वीरों में एकता कपूर को माथे में चंदन लगाए देखा जा सकता है, वहीं उनका बेटा रवि भी काफी हैंडसम और अट्रैक्टिव लुक में दिखा था। रवि धोती कुर्ता और माथे पर तिलक लगाए काफी क्यूट और खूबसूरत लग रहा था। इसमें एकता ने अपने बेटे को गोद में उठा रखा था। जन्माष्टमी के मौके पर उनके कई दोस्त भी उनके साथ देखे गए थे।

बेटे को लेकर इस वजह से परेशान हैं एकता…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)


बता दें कि 45 वर्षीय एकता ने अभी तक शादी नहीं की है, हालांकि पिछले दिनों वो सरोगेसी से मां बनी थीं। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने अपने बेटे रवि के बारे में जमकर बातें कीं उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया था कि इन दिनों वो अपने बेटे के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

एकता कपूर

साथ ही एकता ने ये भी कहा कि बेटे के साथ रहते हुए उससे काफी कुछ सीख भी रही हूं। एकता कहती हैं कि दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता है, सभी को सभी से कुछ न कुछ सीखना चाहिए। बहरहाल, उन्होंने अपने बेटे को लेकर एक तकलीफ भी जाहिर की है। एकता ने कहा है कि मैं अपने बेटे को सबसे पहले यह कैसे बताऊंगी कि तुम्हारे पिता नहीं है। मैं ना तो उसे परियों की कहानी सुनाउंगी और ना ही उसे गोल गोल घूमाउंगी।

एकता कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी के कई मशहूर धारावाहिकों मसलन, कसौटी जिंदगी की, क्योंकि सास भी कभी बहु थी, नागिन, कहानी घर घर की और कुमकुम भाग्य आदि को प्रोड्यूस किया है। इन धारावाहिकों ने एकता को एक अलग पहचान दिलाई है। एकता ने ना सिर्फ टीवी धारावाहिकों को प्रोड्यूस किया है, बल्कि उन्होंने कई फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं।

Related Articles

Back to top button