मनोरंजन

नेपोटिज्म पर अभिनेत्री नगमा ने किया बड़ा खुलासा, सलमान और डेविड धवन को लेकर कही ये बड़ी बात

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के काफी दिन बीत चुके हैं, परंतु इनकी आत्माहत्या की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। अभिनेता सुशांत की कथित आत्महत्या की वजह से हर कोई काफी आश्चर्यचकित है। इनके जाने की वजह से फैंस काफी सदमे में है। आखिर किन कारणों से इस अभिनेता ने अपने जीवन को समाप्त कर दिया? अभी तक कुछ भी पता नहीं लगा है। कुछ कलाकारों का ऐसा बताना है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर नेपोटिज्म का शिकार हुए थे। सुशांत के निधन के पश्चात भाई-भतीजावाद की चर्चा लगातार चल रही है। आपको बता दें कि नेपोटिज्म की बहस में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री नगमा भी शामिल हुई हैं और इन्होंने बड़ा खुलासा किया है।

अभिनेत्री नगमा अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शामिल थी। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाई है। भले ही नगमा अब फिल्मों से दूरियां बना चुकीं हैं परंतु यह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहतीं हैं। अभिनेत्री नगमा अपने फैंस के बीच लगातार पोस्ट शेयर करतीं रहतीं हैं। जैसा कि आप लोग जानते हैं अभिनेता सुशांत के मामले को लेकर माहौल काफी गरमाया हुआ है। लगातार सोशल मीडिया पर भाई-भतीजावाद को लेकर बहस छिड़ी हुई है और इसी बहस में अभिनेत्री नगमा भी शामिल हो गयीं हैं। इन्होंने अपने हैंडल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि इनको दो फिल्मों कुंवारा और चल मेरे भाई में अभिनेता सलमान खान और निर्माता-निर्देशक डेविड धवन की वजह से नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा था।

अभिनेत्री नगमा ने 26 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट पर यह लिखा था कि “मैंने टिप्स के साथ दो बड़ी फिल्में साइन की थीं। मुख्य अभिनेत्री के तौर पर पहली फिल्म कुंवारा थी जो “ए वॉक इन द क्लाउड्स” का रीमेक था। जिसे डेविड धवन ने पूरी तरह से बदल दिया था। वहीं दूसरी फिल्म “चल मेरे भाई” थी, जिसमें सलमान खान कैमियो किरदार करने वाले थे परंतु इस फिल्म में भी मेरे साथ वैसा ही किया गया।”

आपको बता दें कि फिल्म “चल मेरे भाई” के अंदर अभिनेता सलमान खान मुख्य किरदार में नजर आए हैं जबकि अभिनेत्री नगमा कैमियो रोल में थीं। इस फिल्म के अंदर सलमान खान के साथ संजय दत्त और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। अगर हम फिल्म कुंवारा की बात करें तो इस फिल्म के अंदर अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर मुख्य किरदार में नजर आईं थीं। फिल्म कुंवारा और चल मेरे भाई दोनों ही वर्ष 2000 में आई थी। कुंवारा फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और चल मेरे भाई का निर्देशन दीपक शिवदसानी और डेविड धवन ने मिलकर किया था।

आपको बता दें कि अभिनेत्री नगमा हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम, भोजपुरी, पंजाबी और मराठी जैसी फिल्मों की भी अभिनेत्री है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सलमान खान के साथ फिल्म “बागी” से की थी और यह फिल्म उस समय के दौरान सुपरहिट साबित हुई थी। दर्शकों द्वारा अभिनेत्री नगमा के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। यह आखरी बार वर्ष 2008 में आई भोजपुरी फिल्म ठेला नंबर 501 में दिखाई दी थी। वर्तमान समय में इनको एक अभिनेत्री के साथ-साथ एक राजनेता के रूप में भी पहचाना जाता है।

Related Articles

Back to top button