समाचार

केजरीवाल बोले- LG साहब जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी नहीं डांटती, BJP ने लगा दी क्लास

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल विनय सक्सेना के बीच तकरार (Kejriwal vs Delhi LG) लगातार जारी है। शराब से शिक्षा तक कई मामलों की जांच बिठा चुके एलजी वीके सक्सेना ने अब बिजली सब्सिडी मामले में भी रिपोर्ट तलब कर ली है। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ट्विटर पर एलजी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एलजी को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिसे लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।

केजरीवाल बोले- एलजी साहब जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी नहीं डांटती

दरअसल, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपने हालिया ट्वीट में एलजी पर चुटकी लेते हुए लिखा है, ‘एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटती है.. पिछले छह महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे, LG साहिब, थोड़ा chill करो और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।

अब आप सोच रहे होंगे कि ये सुपर बॉस कौन है जिसे केजरीवाल चिल रहने के लिए कह रहे हैं, तो बता दें कि केजरीवाल ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री को सुपर बॉस बताते हुए उन पर निशाना साधा है।

केजरीवाल के मजाकिए ट्वीट पर सांसद मनोज तिवारी ने जताई आपत्ति

असल में दिल्ली के मुखिया केजरीवाल अक्सर ये आरोप लगाते आए हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के इशारों पर ही दिल्ली के LG VK Suxena उनकी सरकार के कामों में व्यवधान लाते रहे हैं। वहीं केजरीवाल के इस मजाकिए ट्वीट को भारतीय जनता पार्टी ने भी आड़े हाथों लिया है। केजरीवाल के इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने लिखा है ‘ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि आपका मानसिक स्तर क्या है.. 7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना की आज तक आप ने, आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है, जो अब इस निम्न स्तर पर आ गया है’।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार और एलजी के बीच रार (Kejriwal vs Delhi LG) काफी समय से जारी है। हाल ही में एलजी ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार की बिजली सब्सिडी की जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले शराब नीति और शिक्षा से जुड़े मामलों की भी एलजी जांच के आदेश दे चुके हैं। जिस तरह से एलजी केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक के बाद एक जांच के आदेश दे रहे हैं उसके बाद केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच छत्तीस का आंकड़ा बना हुआ है। फिलहाल एलजी ने बिजली वितरण कंपनियों को सब्सिडी की राशि के भुगतान की जांच के आदेश दिए हैं। एलजी ने 7 दिन के भीतर इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। एलजी ने यह जांच मुख्य सचिव को दी है।

Related Articles

Back to top button