समाचार

KRK के बेटे ने अपने पिता को बचाने के लिए मांगी मदद, कहा- नहीं चाहता वो सुशांत सिंह की तरह मरें

फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में फंसे रहते हैं। शायद ही बॉलीवुड में कोई ऐसा शख्स होगा जिस पर कमाल राशिद खान ने निशाना ना साधा हो। बता दे कि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को लेकर किए गए विवादास्पद ट्वीट्स और अभिनेत्री से छेड़छाड़ के मामले में जेल की सलाखों के पीछे बंद कमाल राशिद खान को बुधवार, 7 सितंबर 2022 को जमानत मिल गई।

जिसके बाद गुरुवार, 8 सितंबर 2022 को ठाणे जेल से वह जमानत पर बाहर आ गए, जिसके बाद लोगों को ऐसा लगा कि अब केआरके फिर से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो जाएंगे। ऐसा हुआ भी लेकिन ट्वीट केआरके ने नहीं बल्कि उनके बेटे फैसल कमाल ने किया और इस ट्वीट में केआरके के बेटे में जो लिखा उसे पढ़ने के बाद अब पूरा बॉलीवुड हिल चुका है।

दरअसल, कमाल राशिद खान के बेटे फैसल कमाल अपने पिता की जान का खतरा बता रहे हैं। KRK के बेटे फैसल कमाल ने अपने पिता के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मदद मांगी है।

KRK के बेटे ने किया ये ट्वीट

केआरके के बेटे फैसल कमाल ने ट्वीट करते हुए उनकी मदद करने की गुहार लगाई है। ट्वीट में फैसल कमाल ने यह लिखा है कि “मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूँ। मुंबई में मेरे पिता को मारने के लिए कुछ लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। मैं अभी 23 साल का हूँ और लंदन में रह रहा हूँ। मुझे नहीं पता कि मैं अपने पिता की मदद कैसे करूँ। मैं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेन्द्र फडणवीस जी से मेरे पिता की जान बचाने का अनुरोध करता हूँ। मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएँगे।”

इतना ही नहीं बल्कि केआरके के ट्विटर अकाउंट से फैसल कमाल ने एक और ट्वीट किया है। फैसल कमाल ने अपने अगले ट्वीट में यह कहा है कि “वह हमारा जीवन हैं। मैं जनता से भी अनुरोध करता हूँ कि मेरे पिता की जान बचाने के लिए उनका समर्थन करें। हम नहीं चाहते कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह मर जाएँ।”

KRK को मुंबई हवाई अड्डे पर कर लिया गया था गिरफ्तार

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) को पुराने मामले को लेकर 30 अगस्त को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। जब उनकी इतने वक्त के बाद गिरफ्तारी हुई तो कई सवाल खड़े कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ भी हो सकता है क्योंकि वह फिल्म “ब्रह्मास्त्र” का नेगेटिव रिव्यू नहीं होने देना चाहते।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केआरके को विदेश से आते ही मुंबई एयरपोर्ट पर ही अरेस्ट कर लिया गया था। अब कमाल राशिद खान जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। लेकिन उनकी रिहाई उस समय के दौरान हुई, जब अगले ही दिन यानी 9 सितंबर 2022 को “ब्रह्मास्त्र” फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा ऐसा बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी की वजह रणबीर और आलिया की फिल्म “ब्रह्मास्त्र है। ट्विटर पर यूट्यूबर और व्लॉगर ने बॉयकोट ट्रेंड को लेकर लिखा “वास्तव में ‘ब्रह्मास्त्र’ के एक अच्छी फिल्म होने का अनुमान है। बहिष्कार छोड़कर क्या लगता है? कैसी फिल्म होगी?”

इसके जवाब में एक यूजर के द्वारा ऐसा लिखा गया कि “सुपरफ्लॉप! फिल्म पर यदि कॉन्फिडेंस होता तो बॉलीवुड माफिया वाले KRK को जेल में नहीं डलवाते।”

Related Articles

Back to top button