बॉलीवुड

अगर आपने साउथ की इन 5 धांसू फिल्में नहीं देखीं तो क्या देखा, आज ही देखें इन फिल्म्स को

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का जलवा न सिर्फ साउथ में है, बल्कि उत्तर भारत में भी उनकी काफी फैन फॉलोविंग है. इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म आरआरआर (RRR) चर्चा का विषय बनी हुई है. उनकी इस फिल्म को एसएस राजामौली निर्देशित कर रहे है. ये फिल्म तेलुगु फिल्म स्टार की पहली पैन इंडिया रिलीज फिल्म होने वाली है. आपको बता दें कि, जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा में कई शानदार फिल्मों के साथ टॉप एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते है. आज हम आपको जूनियर एनटीआर की उन फिल्मों के बारे में बता रहे है जो आपको जरूर देखना चाहिए.

अरविंद समेधा वीर राघव (Aravinda Sametha Veera Raghava)

Aravinda Sametha Veera Raghava

वर्ष 2018 में सिनेमाघर में आई जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी थी. निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी इस तरह है, एक लड़के के पिता की मौत गांव में चल रही दुश्मनी के कारण हो जाती है. जिसका अंत वीरा राघव रेड्डी (जूनियर एनटीआर) करता है. इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. इसकी सबसे खास बात यह है कि, तेलुगु में बनी ये फिल्म हिंदी में भी है. इसे आप जी5 ZEE5 पर देख सकते हैं.

टेंपर (Temper)

Temper

ये फिल्म जूनियर एनटीआर की एक और बेहतरीन फिल्म है. इसमें उनके साथ काजल अग्रवाल है. ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी जिसे पुरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया था. इस फिल्म को देखने के लिए हैदराबाद के सिनेमाभर में लबालब भरे पड़े थे. इस फिल्म की इतनी बड़ी सफलता के बाद इसे हिंदी में भी बनाया गया था. ये वही फिल्म है जिसे रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ बनाया है. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा इसी फिल्म का रीमेक है. इसलिए इस फिल्म को आप आज ही देख डाले. इस फिल्म को आप औटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर भी देख सकते हैं.

जनता गैराज (Janatha Garage)

Janatha Garage

जूनियर एनटीआर और मोहनलाल की ये फिल्म काफी मशहूर है. आप सभी ने इसे कई बार टीवी चैनल पर देखा होगा. साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया था. जूनियर एनटीआर और मोहनलाल की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के आनंद, की होती है जो एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैदराबाद एक सेमिनार में हिस्सा लेने के लिए जाता है. बस यही से उसकी जिंदगी बदल जाती है. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉट (Disney HotStar) स्टार में तेलुगु और मलयालम भाषा में देखीं जा सकती है.

फैमिली एक डील (Family – Ek Deal)

Family - Ek Deal

जूनियर एनटीआर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर इस फिल्म ने कमाल कर के रख दिया था. वर्ष 2016 में आई इस फिल्म को सुकुमार ने निर्देशित किया था. इस फिल्म को तेलुगु भाषा में नन्नाकू प्रेमाथो (Nannaku Prematho) के नाम से रिलीज किया गया था. ये फिल्म जूनियर एनटीआर की एक और जबरदस्त एक्शन फिल्म साबित हुई थी. आप इसे हिंदी में जी5 (Zee 5) पर देख सकते हैं.

जय लव कुसा (Jai Luv Kusa)

Jai Luv Kusa

जय लव कुसा ऐसी पहली फिल्म है जिसमे जूनियर एनटीआर ने ट्रिपल रोल निभाए हैं. ये फिल्म वर्ष 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ ऑन स्क्रीन राशी खन्ना और निवेधा थॉमस भी नजर आए हैं. इस फिल्म की कहानी तीन जुड़वां भाइयों की है. केएस रविंद्र ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. इस फिल्म का मजा आप हिंदी में जी5 (Zee5) पर ले सकते हैं.

Related Articles

Back to top button