अजब ग़जबविशेष

42 साल बाद दादाजी को सिनेमा हॉल फिल्म दिखाने ले गया पोता, दिल छू लेगा ये Video

बुजुर्ग अपने नाती-पोतों के साथ बहुत ही विशेष बंधन को शेयर करते हैं। एक दूसरे से मिलकर और एक दूसरे का साथ पाकर बहुत खुशी महसूस करते हैं। अपने बच्चों के प्रति दादा-दादी या नाना-नानी का प्यार और स्नेह वाकई बेमिसाल होता है। अपने नाती-पोतों पर भी इनका प्यार खूब बरसता है। अपने नाती-पोतों के साथ वह बुढ़ापे में भी जवान महसूस करने लगते हैं और उनके भरोसे फिर से अपने जीवन का आनंद लेने लगते हैं।

अक्सर देखा गया है कि घर के छोटे बच्चे भी अपने दादा-दादी या फिर नाना-नानी के बेहद करीब होते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दादा-पोते के रिश्ते को दर्शाने के साथ ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की सादगी को भी दिखाया गया है, जो 42 साल बाद अपने पोते के साथ सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए गया था।

अपने दादाजी को सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाने ले गया पोता

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसे इंदौर के रहने वाले डॉक्टर दीपक अंजना ने शेयर किया है। यह उन्हीं के दादाजी हैं। डॉक्टर दीपक अंजना अपने दादाजी को फिल्म दिखाने ले गए। डॉक्टर दीपक अंजना चिकित्सक होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कंटेंट भी क्रिएट करते हैं। उन्होंने इस वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो रहे हैं। इसके साथ ही यह वीडियो लोगों को मुस्कुराने की वजह भी दे रहा है।

इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति सालों बाद सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हमारे मां-बाप या फिर घर के बड़े बुजुर्ग अपनी जिम्मेदारियों में इतने उलझ जाते हैं कि वह अपनी जिंदगी को भी जी नहीं पाते हैं। बस परिवार की जरूरतों को पूरा करने में ही वह लगे रहते हैं।

सिनेमा हॉल में बुजुर्ग व्यक्ति टहलते दिखा

इस वीडियो को शेयर करते हुए हुए यह लिखा गया है कि “जब आप अपने दादा के साथ सिनेमा हॉल जाएं। आखिरी बार मेरे दादा साल 1980 में फिल्म देखने सिनेमा हॉल में गए थे।” दरअसल, वह अपने दादा जी को अक्षय कुमार की “रक्षाबंधन” फिल्म दिखाने के लिए ले गए थे। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति ने सफेद रंग का कुर्ता-धोती और पगड़ी पहनी हुई है और वह थिएटर के बाहर लॉबी में टहलते हुए दिख रहे हैं।

बुजुर्ग व्यक्ति जिस तरह थिएटर की चारों तरफ देख रहे हैं ऐसा मालूम होता है कि जैसे उन्हें सिनेमा हॉल में हो चुके बदलाव देखने में काफी अच्छा लग रहा है। इस वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि वह सिनेमा हॉल के अंदर बैठकर फिल्म देखते हैं। दादाजी के चेहरे पर जो मुस्कुराहट थी, उस मुस्कुराहट ने दिन बना दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। रक्षाबंधन फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री सादिया खतीब ने भी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा “अपने दादा जी को मेरा प्यार देना।” वहीं एक महिला ने कहा कि “यह वीडियो दिल छू लेने वाला है।” वहीं एक शख्स ने लिखा कि “इस वीडियो को देखकर भावुक हो गया।” इसी तरह लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button