बॉलीवुड

पहली ही मुलाकात में ‘बोर’ हो गए थे विवेक अग्निहोत्री-पल्लवी जोशी, फिर यूं शुरू हुई प्रेम कहानी

देशभर में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बोलबाला है। हर किसी को उनकी यह फिल्म पसंद आ रही है। फिल्म का ना तो कोई बड़ा बजट है और ना ही कोई इसमें बड़ा स्टार है लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी है और यह लगातार जारी भी है। फिल्म में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी ने भी प्रोफेसर राधिका मेनन का किरदार निभाया है।

इसके अलावा फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की प्रेम कहानी के बारे में.. कैसे इनकी रिश्ते की शुरुआत हुई और फिर कैसे इनका रिश्ता शादी के मुकाम तक पहुंचा?

बता दें, पल्लवी जोशी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है जिसमें ‘द मेकिंग ऑफ द महात्मा’ और ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ जैसी फिल्में शामिल है। विवेक अग्निहोत्री से उनकी पहली मुलाकात एक कंसर्ट के दौरान हुई थी, लेकिन वह पहली मुलाकात में विवेक अग्निहोत्री को नापसंद कर बैठी थी।

pallavi joshi

एक इंटरव्यू के दौरान पल्लवी जोशी ने पति विवेक अग्निहोत्री से हुई पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया कि, “हम 90 के दशक में एक रॉक कॉन्सर्ट में मिले थे। हम पहले से एक दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन एक बात हम दोनों में कॉमन थी, वो ये कि उस कॉन्सर्ट में हम दोनों ही बोर हो गए थे।”

pallavi joshi

इसके बाद इन दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे बातचीत होने लगी। फिर इस दोस्ती के बीच कब प्यार की शुरुआत हो गई। इन दोनों को भी पता नहीं चला और इन्होंने फिर करीब 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद 28 जून साल 1997 को इन्होंने शादी रचाई और शादी के बाद इनके घर 2 बच्चों का जन्म हुआ जिनमें एक बेटा और एक बेटी है।

pallavi joshi

पल्लवी ने बताया कि, “मैंने सोचा था कि एक एड-मैन होने के नाते वह उन भद्दे लोगों में से एक हो सकता है। वहीं विवेक ने सोचा कि मैं फिल्मी हो सकती हूं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया हम एक-दूसरे को जानते थे और इससे पहले कि हम जानते थे कि हम प्यार में थे। हम प्रोफेशनल और व्यक्तिगत रूप से कई स्तरों पर जुड़े।”

pallavi joshi

शादी जैसे रिश्ते पर बात करते हुए पल्लवी जोशी ने कहा कि, “मुझे लगता है कि एक सफल शादी की कुंजी अपने साथी की पूर्ण स्वीकृति है। आपको अपने साथी की सकारात्मक और नकारात्मक बातों को पूरी तरह से स्वीकार करना होगा। एक और महत्वपूर्ण गुण अपने साथी और विवाह पर अत्यधिक विश्वास है, जो किसी भी विवाह की आधारशिला है। विकास के लिए एक दूसरे को स्थान देना भी आवश्यक है क्योंकि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां दोनों पति और पत्नी के पेशेवर लक्ष्य हैं।”

pallavi joshi

बता दें, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। वहीं पल्लवी को फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री के लिए नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था। बता दे पल्लवी जोशी टीवी के कई सीरियल्स में भी काम कर चुकी है जिसमें ‘मिस्‍टर योगी’, ‘भारत एक खोज’, ‘अल्पविराम’, ‘जस्टाजू’ जैसे टेलीविजन धारावाहिक शामिल है।

pallavi joshi

इसके अलावा वह कई मुद्दों पर खुलकर बोलना पसंद करती है। वही विवेक अग्निहोत्री भी अपने ट्वीट के लिए मशहूर है। अब इन दिनों उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी धमाल कर रही है। इस फिल्म से पल्लवी एक एक्ट्रेस के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर के रूप में भी जुडी हुई है।

Related Articles

Back to top button