समाचार

SBI बैंक कर रहा है कम दामों में घरों की नीलामी, 31 दिसंबर तक करें इनकी खरीददारी

बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 30 दिसंबर को बैंक का लोन न चुकाने वाले लोगों की प्रॉपर्टी को नीलाम करने जा रहा है। इसलिए जो लोगों मकान, दुकान या फिर इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी खरीदन चाहते हैं। वो इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं और सस्ती कीमत पर प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। बैंक की ओर से नीलाम की जाने वाली संपत्ति में आवासीय, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल हर तरह की प्रॉपर्टी शामिल है।

बैंक के अनुसार उनकी ओर से नीलाम की जा रही प्रापर्टी उन लोगों की है, जो कि कारणवश लोन नहीं चुका पाए हैं। कर्ज न चुकाने के कारण बैंक ने इन संपत्तियों को कब्जे में ले लिया है और अब बैंक ई-नीलामी के जरिए ऐसी संपत्तियां बेच रहा है। इन प्रॉपटी को बेचकर बैंक अपनी फंसी हुई रकम वापस निकालने की कोशिश कर रहा है।

बैंक की ओर से इस नीलामी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ई-ऑक्शन स्कीम के तहत ये नीलामी की जानी है। जो लोग हिस्सा लेने चाहते हैं कि उन्हें 30 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस नीलामी के तहत देश के किसी भी कोने में प्रॉपर्टी को खरीदी जा सकती।

गौरतलब है कि इसी तरह से SBI  प्रापर्टी की नीलामी करता है। बैंक के अनुसार पारदर्शी तरीके से पूरी नीलामी की जाएगी। वहीं नीलामी से पहले बैंक संभावित खरीदार को प्रॉपर्टी के बारे में सभी जरूरी डिटेल्स देगा और उसके बाद ही उसे नीलाम करेगा।

अगर आप नीलामी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप बैंक से पहले प्रॉपटी की लोकशन, साइज समेत अन्य जानकारियां ले सकते हैं। यही नहीं, बैंक ब्रांच में एक व्यक्ति को इन प्रॉपर्टीज के बारे में जानकारी देने के लिए भी नियुक्त भी किया गया है। इसलिए आप बैंक की ब्रांच में जाकर भी हर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

SBI के मुताबिक अगले 6 दिन में 758 आवासीय, 251 कमर्शियल और 98 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज की नीलामी होगी। वहीं अगले 30 दिनों में 3032 आवासीय, 844 कमर्शियल और 410 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज की नीलामी होगी।अगर आप नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। नीलामी से जुड़ी सारी जानकारी आपको इन साइट पर जाकर मिल जाएगी

bankeauctions.com/Sbi
sbi.auctiontiger.net/EPROC/
ibapi.in
mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp.

 

 

Related Articles

Back to top button