बॉलीवुड

इन स्कूलों में पढ़ाते हैं बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों को, महीने भर में चुकाते हैं इतने की फीस

बॉलीवुड सेलिब्रिटिज क्या करते हैं क्या नहीं उनकी हर चीज पर उनके फेंस नजर रखते हैं। ऐसे में ये बॉलीवुड स्टार अपने बच्चों को कौन से स्कूल में पढ़ाते हैं और इनके बच्चों की स्कूल की क्या फीस होती है। यह भी आप लोग जानना तो चाहते ही होगे। आज हम आप लोगों के लिए कुछ ऐसी ही जानकारी लेकर आए हैं जो कि आपको इस बारे में बताएगी कि आपके पसंदीदा बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के बच्चे कौन से स्कूल में हैं औैर उनके स्कूल की क्या फीस है।

आराध्या बच्चन

बॉलीवुड एक्ट्रेस और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन मुंबई के सबसे फेमस स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं।

रेहान रोशन और रिदान रोशन

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और अपने स्पेशल डांस मूव्स के धनी ऋतिक रोशन का फेन भला कौन नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके इस चहिते एक्टर के दोनों बेटे रेहान और रिदान भी आराध्या के ही स्कूल मेट्स हैं। रेहान और रिदान भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं।

कियान कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर के बेटे कियान भी अब धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ही पढ़ रहे है।

रायसा पांडे

फिल्म एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे की छोटी बेटी रायसा पांडे भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट हैं।

नितारा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटी नितारा मुंबई के जुहू में स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई कर रही है।

अरिन नेने और रयान नेने

बॉलीवुड की धक धक गर्म उर्फ माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने के दोनों बेटे अरिन और रयान नेने मुंबई के ओबरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं।

अबराम खान

बॉलीवुड के किंग खान माने जाने वाले शाहरुख खान के बेटे अबराम भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं।

बॉलीवुड के ज्यादातर सेलिब्रिटिज अपने बच्चों को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाते हैं। कहा बताया जाता है कि इस स्कूल में सातवीं क्लास तक की फीस 1.70 लाख रुपये प्रति महीने लगती है। जबकि 8वीं से 10वीं क्लास तब की फीस 1.85 लाख रुपये प्रति महीना और 11वीं से 12वीं क्लास की फीस 4.48 लाख रुपये प्रति महीना लगती हैं। इस स्कूल को नीता अंबानी ने साल 2003 में शुरु किया था। जिसके बाद से बड़े बड़े फिल्म स्टार और बड़े बड़े बिजनेसमैन अपने बच्चों को यहीं से पढ़ाते हैैं।

Related Articles

Back to top button