विशेष

भारत के दो गोल्ड मेडलिस्ट एक साथ मिले, नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा ने ऐसे किया सेलिब्रेशन

देश के पहले गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को दिया एक स्पेशल गिफ्ट

टोक्यो ओलंपिक में भारत का दुनिया के सामने परचम लहराने वाले देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले देश के पहले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) इन दिनों सुर्खियों में है. जब से उन्होंने मैडल जीता है हर तरफ उनकी तारीफ़ हो रही है. कई टीवी शोज और सरकारी आयोजन में उन्हें देखा जा सकता है. उन्हें हर जगह सम्मानित किया जा रहा है.

अब हाल ही में नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने अभिनव ब्रिंदा (Abhinav Bindra) से मुलाकात की है. ज्ञात होकि वर्ष 2008 में बीजिंग (Beijing) में हुए ओलिंपिक खेलों में अभिनव ब्रिंदा ने देश के लिए व्‍यक्तिगत इवेंट में पहला गोल्ड मेडल जीता था.

abhinav bindra gift puppy to neeraj chopra

देश के इन दोनों गोल्ड मेडलिस्ट के बीच शानदार मुलाकात हुई. नीरज ने जब गोल्ड मेडल जीता तो उस समय अभिनव ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी. पहली बार ये दोनों गोल्ड मेडलिस्ट एक साथ नज़र आए थे. इस मुलाकात के दौरान अभिनव ने नीरज को एक गोल्डन रिट्रीवर पप गिफ्ट में दिया, जिसका नाम टोक्यों रखा.

नीरज ने गोल्ड जीतने के बाद क्या कहा था

neeraj chopra

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम करने के बाद नीरज चोपड़ा ने एशियानेट को दिए गए इंटरव्यू में अभिनव बिंद्रा क्लब में शामिल होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि, ‘अभिनव बिंद्रा मात्र एक ऐसे एथलीट थे, जिन्होंने एकल प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल हासिल किया था, उन्हें ज्वाइन करना एक सपने का पूरा होना है. उन्होंने ही सबसे पहले भारत की सोच बदली है कि भारत भी ओलंपिक में स्वर्ण पदक ला सकता है.

उन्हीं को फॉलो करते हुए मुझे ये जीत हासिल हुई है. इस दौरान नीरज ने बिंद्रा की तारीफ में बहुत कुछ कहा था. अभिनव बिंद्रा ने भी ट्वीट करके नीरज की तारीफ़ की थी. बिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘प्रिय नीरज चोपड़ा आपके शब्दों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. लेकिन आपकी जीत आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के कारण मिली है. यह पल तुम्हारा है! आनंद लें और इसे खुल के जीए’


ज्ञात होकि नीरज न केवल सीनियर स्तर पर राष्ट्रमंडल और एशियाई चैंपियन हैं, बल्कि उन्होंने जूनियर सर्किट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. साल 2016 में नीरज विश्व U20 चैंपियन बने थे और उन्होंने 86.48 मीटर का विश्व अंडर-20 रिकॉर्ड अपने नाम किया था. नीरज का यह रिकॉर्ड आज भी बना हुआ है. इसके अलावा वह अंडर -20 वर्ग में ट्रैक और फील्ड में विश्व खिताब जीतने वाले पहले इंडियन एथलीट है.

abhinav bindra

अभिनव बिंद्रा भारतीय खेल इतिहास में एक अलग मुक़ाम हासिल किया था जब वह ओलंपिक में भारत के लिए पहले व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बने थे. उन्होंने साल 2008 बीजिंग ओलिंपिक में शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो अभी भी उनके ही नाम है. बीजिंग 2008 में इस निशानेबाज ने पुरुषों की एयर राइफल स्पर्धा में उनकी जीत ने सभी देशवासियों को प्रेरित किया था.

neeraj chopra and abhinav bindra

अभिनव बिंद्रा के शानदार करियर में ओलंपिक स्वर्ण पदक का मुक़ाम सबसे ऊपर है. अभिनव बिंद्रा के नाम कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के साथ साथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप का स्वर्ण और कई पदक शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button