विशेषसमाचार

नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने दिया करारा जवाब

जान की बाजी लगाकर जो अधिकारी बॉलीवुड ड्रग सिंडिकेट को एक्सपोज़ कर रहा है, उस के पीछे पड़ी शिवसेना की सरकार

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ड्रग्स मामले को लेकर मंत्री नवाब मलिक का कहना है कि, कुछ लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की गई है। कोरोना वायरस के दौरान पूरी फिल्म इंडस्ट्री मालदीव में थी। वहीं समीर वानखेडे और उनका परिवार भी मालदीव और दुबई में था। ऐसे में समीर वानखड़े को स्पष्ट करना होगा कि वह मालदीव में क्या कर रहे थे? इतना ही नहीं बल्कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है जिसके बाद मामला और भी बढ़ गया है।


इसी बीच समीर वानखड़े ने भी मंत्री के सवालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, “मैं कभी दुबई नहीं गया। चाहे वह किसी भी समय ऐसा कह रहे हो। यह पूरी तरह से झूठ है, मैं अपनी बहन के साथ कभी दुबई नहीं गया।” इसके अलावा समीर ने तस्वीरों पर सफाई देते हुए कहा कि, “ये मुंबई की तस्वीरें हैं। मैं मुंबई में था। पता करें कि मैं कहां था, हवाई अड्डे से डेटा प्राप्त करें। मेरे पासपोर्ट और वीजा के माध्यम से सब कुछ सत्यापित करें। मेरा मनोबल नीचे नहीं जाएगा, यह और भी मजबूत होता जाएगा। मैं और भी बेहतर काम करूंगा।”

जब समीर से पूछा गया कि क्या वह महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बारे में कानूनी कार्यवाही करेंगे? तो इस पर समीर वानखेड़े ने कहा कि, “मैं केंद्र सरकारी का कर्मचारी हूं, इसलिए मुझे अपने वरिष्ठ से उचित अनुमति लेनी होगी और उसके बाद में कानूनी कार्यवाही करूंगा। पिछले 15 दिनों में हम पर निजी हमले हो रहे हैं।

sameer wankhede

हमारी दिवंगत मां, बहन और सेवानिवृत्त पिता पर हमले हो रहे हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।” इसके अलावा समीर वानखेड़े ने कहा कि, “मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। वे बड़े मंत्री है वह ड्रग्स को मुंबई से हटाने के लिए अगर मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उनको स्वागत करता हूं।”

sameer wankhede

वहीं समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने भी मंत्री को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, “प्लीज नवाब मलिक से अपने तथ्य ठीक करने के लिए कहें। मैं मालदीव कब गई थी? क्या वे वहां थे जब मैं दुबई गई थी? उनके पास जो भी जानकारी है और उन्हें जहां से भी मिल रही है, वे पूरी तरह से गलत है। यह निराधार है। और अगर वह यह सब करने में रुचि रखते हैं, तो उन्हें थोड़ी जानकारीपूर्ण और शिक्षित होने के लिए सही माध्यम के पास जाना चाहिए।”


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में लगातार ड्रग्स के केस सामने आ रहे हैं। वहीं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद NCB ने कड़ी कार्यवाही की थी और कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से पूछताछ भी की थी। इस दौरान समीर वानखेड़े ने सारा अली खान, कॉमेडियन भारती, रिया चक्रवर्ती और दीपिका पादुकोण जैसी सभी अभिनेत्रियों से पूछताछ की थी। वहीं नवाब मलिक को भी ड्रग्स केस मामले में जेल जाना पड़ा था।

sameer wankhede

इसके बाद से ही महाराष्ट्र सरकार एनसीबी पर हमले बोल रही है। अब इन दिनों सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में आया है जिसके बाद से ही नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच तनातनी हो गई और विवाद पहले से ज्यादा बढ़ गया।

Related Articles

Back to top button