बॉलीवुड

वो ‘अजनबी हसीना’ जिसने सलमान खान को बनाया सुपरस्टार, खुद इंडस्ट्री से हुई गायब, अब भी है तलाश

साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ सुपरस्टार सलमान खान के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म के माध्यम से सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में गजब की सफलता हासिल हुई और इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री नजर आई थी और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। ‘मैंने प्यार किया’ से पहले सलमान खान फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में नजर आ चुके थे। इस फिल्म में वह साइड किरदार में थे। हालांकि उन्हें इस फिल्म से कोई खास पहचान नहीं मिली थी।

maine pyaar kiya

इसके बाद सलमान खान अगले प्रोजेक्ट के लिए हाथ पैर मार रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें कोई फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन एक एक्ट्रेस जिसने सलमान खान को सुपरस्टार बनाया, जिसकी वजह से सलमान खान को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ हासिल हुई। उसे कोई नहीं जानता और अब वह गुमनामी की जिंदगी जी रही है। आइए जानते हैं किस एक्ट्रेस की वजह से सलमान खान को अपनी पहली सुपरहिट फिल्म हाथ लगी थी।

maine pyaar kiya interesting facts

बता दें, फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद सलमान खान जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए तो वहीं भाग्यश्री शादी कर अपने परिवार में व्यस्त हो गई थी। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बनाई थी। सूरज को सलमान खान का नाम उस दौर में मॉडल रह चुकी शबाना दत्त ने सुझाया था। दिलचस्प बात यह है कि भाग्यश्री के किरदार ‘सुमन’ के लिए शबाना दत्त ने भी ऑडिशन दिया था, हालाँकि उन्हें ये किरदार नहीं मिल पाया।

दरअसल, उस दौरान शबाना दत्त और सूरज बड़जात्या दोस्त हुआ करते थे। ऐसे में जब सूरज बड़जात्या ने शबाना को अपनी फिल्म के लिए किसी एक्टर का नाम सुझाने के लिए कहा तो शबाना दत्त ने सलमान खान का नाम साझा किया था। दरअसल, शबाना दत्त ने सलमान खान को एक एड शूटिंग के दौरान देखा था जिसके बाद उन्होंने सूरज बड़जात्या को सलमान खान का नाम इस फिल्म के लिए सजेस्ट किया।

maine pyaar kiya

शबाना दत्त के कहने पर सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को ऑडिशन के लिए बुला लिया। लेकिन पहली नजर में सलमान खान सूरज बड़जात्या की पहली पसंद नहीं थे। एक इंटरव्यू के दौरान खुद सूरज बड़जात्या ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि, “एक सिंपल सा दुबला पतला लड़का, सिंपल टी-शर्ट पहने मेरे सामने बैठा हुआ था। पहले मैं सलमान को लेकर फाइनल नहीं था, लेकिन जब मेरी मुलाकात ‘बीवी हो तो ऐसी’ के सेट पर हुई तो मैं उनको अपनी फिल्म में लेने के लिए मजबूर हो गया।”

maine pyaar kiya

इसके बाद सलमान खान को इस फिल्म में बतौर हीरो लिया गया और फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। जहां सलमान खान इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार बने तो वही सूरज बड़जात्या को भी निर्देशक के रूप में एक बड़ी पहचान हासिल हुई। रिलीज के बाद सलमान खान ने शबाना को इस फिल्म का क्रेडिट दिया था और वह उनसे मिलना चाहते थे।

maine pyaar kiya

फिल्म सुपर डुपर हिट होने के बाद शबाना दत्त कहीं नजर नहीं आई। कहा जाता है कि सूरज और सलमान ने शबाना दत्त को ढूंढने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें कभी भी शबाना दत्त नहीं मिल पाई। बता दें, शबाना दत्त साल 1985 में आने वाला टीवी सीरीज ‘तृष्णा’ के लिए अपनी एक खास पहचान रखती थी। इस सीरियल में उन्होंने रीता का किरदार निभाया था जिसे खूब पसंद किया गया था। लेकिन फिल्म मैंने प्यार किया की रिलीज के बाद वह जैसे गुमनामी हो गई।

Related Articles

Back to top button