बॉलीवुड

सुशांत सिंह ही नहीं इन 10 एक्टर्स के साथ भी बॉलीवुड में किया गया भेद-भाव, टैलेंट होने के बाद भी..

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा हमेशा से ही उठता रहा है. इसके चलते कई बार टैलेंटेड एक्टर्स को इग्नोर कर दिया जाता है. उन्हें उनके टैलेंट के हिसाब से पहचान नहीं मिल पाती है. ऐसे सेलेब्स की गिनती काफी लम्बी है. आज हम आपको ऐसे एक्टर्स के बारे में बताएंगे जो कई मर्तबा कोशिश करने के बाद भी अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाएं.

पत्रलेखा पॉल (Patralekha Paul)

पत्रलेखा पॉल सिटीलाइट्स में नज़र आई थी. इस फिल्म के बाद माना जा रहा था कि इंडस्ट्री को एक ऐसी एक्ट्रेस मिल चुकी है जो हर किरदार को पर्दे पर जीवंत बना देगी, लेकिन अफसोस पत्रलेखा को इस इंडस्ट्री ने ज्यादा मौके नहीं दिए.

सोनल चौहान (Sonal Chauhan)

Sonal Chauhan

फिल्म जन्नत के जरिए सोनल चौहान ने बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री ली थी. कम समय में ही वह लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों की धड़कन बन गई थी. सोनल को इंडस्ट्री ने ज्यादा भाव नहीं दिया और उसके बाद उन्होंने खुद ही इन जगह से किनारा कर लिया. इस तरह एक खूबसूरत एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो गई.

पाओली डैम (Paoli Dam)

Paoli Dam

हेट स्टोरी में पाओली डैम ने जानदार काम किया था. मगर इसके बाद वह गुम सी हो गई. पाओली अच्छे काम की तलाश में काफी साल तक भटकते रही. कई सालों बाद उन्हें बुलबुल में अच्छा काम करने का अवसर मिला. इस फिल्म में भी उन्होंने खुद को साबित किया. फैंस इसी उम्मीद में हैं कि आगे उन्हें अच्छा काम मिलता रहे.

गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah)

फिल्म द गर्ल इन यलो बूट्स में नज़र आने के बाद गुलशन को कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला लेकिन वो इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाएं.

इमाद शाह (Imaad Shah)

इमाद शाह भी बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं और उनके काम को भी आजतक किसी तरह की कोई खास पहचान नहीं मिल पाई है.

विवान शाह (Vivaan Shah)

7 खून माफ के बाद विवान को शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में देखा गया था. दो ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा रहने के बाद भी विवान इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए.

ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin)

Tahir Raj Bhasin
फिल्म मर्दानी में ताहिर की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए थे. इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी. इसके बाद ताहिर को फिल्म छिछोरे में भी एक्टिंग करते देखा गया. हर किरदार में ताहिर दुब जाते हैं लेकिन उनके काम को लोग जल्द ही भूल गए.

माही गिल (Mahie Gill)

अभिनेत्री माही गिल ने इंडस्ट्री में फिल्म देवडी के जरिए अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म से माही गिल को रातों रात सफलता हासिल हुई थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी वह इंडस्ट्री में खास जगह नहीं बना पाईं.

गुल पनाग (Gul Panag)

Gul Panag

अभिनेत्री गुल पनाग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है. गुल पनाग के टैलेंट को भी फिल्म इंडस्ट्री ने खूब नजरअंदाज किया है.

रजत बरमेचा (Rajat Barmecha)

Rajat Barmecha

फिल्म उड़ान में रजत पहली बार नज़र आये थे. इस फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया था लेकिन रजत को लोग जल्दी ही भूल भी गए. उन्हें आगे किसी ने भी काम नहीं दिया.

Related Articles

Back to top button