विशेष

प्रेम विवाह के 2 महीने बाद मीरा से मारपीट करने लगा था गुलशन, तंग आकर पत्नी ने उठाया खतरनाक कदम

लुधियाना में पति के साथ लड़ाई होने के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके बाद उसके इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी हाल ही में हुई थी और उसका प्रेम विवाह था। प्रेम विवाह के बाद पति और पत्नी के बीच दूरी आने लगी और तंग आकर पत्नी ने अपनी जान दे दी।

बिहार के समस्तीपुर में इनका दो माह पहले प्रेम विवाह हुआ था। जिसके बाद युवती पति के साथ रहने के लिए लुधियाना आ गई। यहां पर ये बाला कॉलोनी निवासी में पति के साथ रहती थी। मीरा की आयु 23 साल की थी और ये अपने पति से काफी परेशानी थी। मीरा का पति उससे मारपीट और गलत व्यवहार किया करता था। एक दिन मारपीट से तंग आकर मीरा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। ऐसे में पड़ोसी उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।

जांच के दौरान पता चला कि मीरा का पति गुलशन कुमार को उसपर शक था। गुलशन को लगता था कि मीरा का चक्कर चल रहा था। शक होने के कारण वह शराब पीने लगा और मीरा को मारा करता था। थाना फोकल प्वाइंट के एसएचओ इंस्पेक्टर दविंदर शर्मा ने बताया कि मीरा मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली थी। दो महीने पहले ही मीरा का विवाह गुलशन से हुआ था। इनका ये प्रेम विवाह था। विवाह के बाद मीरा गुलशन के साथ रहने के लिए लुधियाना आ गई। यहां पर ये दोनों गोबिंदगढ़ की बाला कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे।

एसएचओ इंस्पेक्टर दविंदर शर्मा के अनुसार गुलशन अपनी पत्नी मीरा पर शक करता था कि उसका चरित्र ठीक नहीं है। इस कारण दो माह में ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे। मंगलवार देर रात को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुलशन ने मीरा को फिर से मारा। मीरा को मारने के बाद गुलशन घर से बाहर चले गए। जब वो घर वापस आया तो उसने मीरा को बेहोश पाया। पड़ोसी की मदद से मीरा को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद एसीपी साहनेवाल सिमरनजीत सिंह, थाना फोकल प्वाइंट प्रभारी दविंदर और ईश्वर नगर चौकी इंचार्ज कुलजीत कौर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे। जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इंस्पेक्टर दविंदर ने बताया कि मीरा के पिता जोगिंदर राम को जानकारी दे दी गई है। वह वहां से निकल चुके हैं और उनके आने के बाद ही मीरा के शव का पोस्टमार्टम होगा।

Related Articles

Back to top button