बॉलीवुड

क्यों पाकिस्तानी से शादी करते ही रीना रॉय ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री, सालों बाद सामने आई सच्चाई

 अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीतने वाली मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय ने काफी लंबे समय तब बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज किया। 80 के दशक में रीना रॉय का नाम हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार था। रीना रॉय ने नागिन के किरदार से सिने प्रेमियों के दिलों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी और आज भी उन्हें इस किरदार के लिए पहचाना जाता है।

आप रीना रॉय के स्टारडम का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि, नागिन का किरदार निभाने के बाद फैंस उन्हें अपने खून से लेटर लिखकर भेजते थे।

reena roy

बता दें, रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 को चेन्नई में एक मुस्लिम पिता और हिंदू मां के घर हुआ। रीना रॉय ने कम उम्र में ही एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया था। फिल्मी दुनिया में रीना रॉय को जितनी सफलता हासिल हुई उन्हें उतने ही बुरे दिनों का भी सामना करना पड़ा।

रीना रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बीआर इशारा की फिल्म ‘नई दुनिया नए लोग’ से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में ‘जंगल में मंगल’, ‘उम्रकैद’ ,’मिलाप’, ‘जानी दुश्मन’, ‘गुमराह’, ‘आशा’ और ‘नागिन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

reena roy

एक समय पर इंडस्ट्री में सिर्फ रीना रॉय का ही बोलबाला था और हर बड़े सुपरस्टार, डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहते थे। लेकिन रीना ने करियर के पीक पर शादी कर अपने फैंस को चौंका दिया और बॉलीवुड दुनिया से दूर हो गई। रीना रॉय की फिल्मी लाइफ जितनी सुर्खियों में रही उतनी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही।

रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा करीब 7 साल तक रिश्ते में रहे थे लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर पूनम सिन्हा से शादी रचा ली। इस दौरान रीना रॉय बुरी तरह बिखर चुकी थी। इसके बाद रीना रॉय की जिंदगी में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान आए और दोनों ने शादी रचा ली।

reena roy

मोहसिन खान से शादी रचाने के दौरान रीना का करियर पीक पर था फिर भी उन्होंने शादी कर एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। हालांकि रीना की ये शादी लंबे समय तक तक नहीं टिक पाई और साल 1990 में उन्होंने पति मोहसिन खान को तलाक दे दिया।

हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान रीना रॉय ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। इस दौरान रीना रॉय ने खुलासा किया कि आखिर क्यों शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी?

reena roy

रीना ने कहा कि, “मैं दिन-रात काम कर करके थक चुकी थी, मेरी मां ने मुझसे कहा, ‘ये कैसी लाइफ है? बहुत हो गया। कितना कमाओगे। मेरी मां चाहती थीं कि में जल्दी अपनी लाइफ में सैटल हो जाऊं, उन्हें डर था कि कहीं मैं सिंगल ही ना रह जाऊं। इसके बाद में मैंने शादी कर अपना घर बसा लिया और एक्टिंग को अलविदा कह दिया। ”

reena roy

बता दें, रीना रॉय और मोहसिन खान की एक बेटी है जिसका नाम जन्नत है। जन्नत अपनी मां के साथ मुंबई में ही रहती है। कहा जाता है कि पति से अलग होने के बाद रीना रॉय ने एक बार फिर फिल्मी दुनिया में कदम रखना चाहा लेकिन वह फिर वह अपना स्टारडम हासिल करने में कामयाब नहीं रही। रिपोर्ट की माने तो रीना रॉय इन दिनों मुंबई में एक्टिंग स्कूल चलाती है।

Related Articles

Back to top button