बॉलीवुड

दुनिया को अलविदा कहने से पहले राजू श्रीवास्तव अपने परिवार के लिए छोड़ गए है इतनी संपत्ति

सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव 21 सितम्बर को इस दुनिया को अलविदा कह गए और सभी की आखें नम कर गए. बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखरी सांसे ली. राजू को 10 अगस्त के दिन दिल्ली में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया था. उनके इलाज़ के दौरान पता चला कि उनके दिल के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज है.

कई दिनों तक इलाज़ चलने के बाद भी डॉक्टर्स उनकी जान नहीं बचा सके. आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव जाने से पहले अपने बीवी बच्चों के लिए करोड़ों की सम्पति छोड़ कर गए है.

xcomedian raju srivastav with family

राजू श्रीवास्तव के पास थी इतने करोड़ की संपत्ति
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजू श्रीवास्तव के पास करीब 20 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी थी. वहीं उनके पास मुंबई और कानपुर में भी एक घर है. राजू श्रीवास्तव की कमाई का मुख्य जरिया स्टेज शो ही रहा है. वहीं से उन्हें कमाई होती थी. आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव हर एक शो के लिए 4 से 5 लाख रुपए फीस चार्ज करते थे.

comedian raju srivastav with family

लग्जरी कार कलेक्शन रखते थे राजू
कानपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में 25 दिसंबर, 1963 को पैदा हुए राजू श्रीवास्तव बचपन से ही मिमिक्री किया करते थे. राजू श्रीवास्तव के कार कलेक्शन के बारे में बात करें तो राजू लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे. उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 (82 लाख रुपए) , बीएमडब्लू 3 (47 लाख रुपए) और इनोवा (19 लाख रुपए) जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू श्रीवास्तव हर महीने 5 से 10 लाख रुपए कमाते थे.

comedian raju srivastav with family

इतनी जगह से होती थी राजू की कमाई
बतौर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव टीवी और फिल्मों से तो कमाई करते ही थे. इसके साथ ही उनकी कमाई अवार्ड होस्ट, वर्ल्ड टूर कॉमेडी शो और विज्ञापनों से भी होती थी. राजू ने अपने कॉमेडियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने कई स्टेज शो, टीवी शो में काम किया. मगर उन्हें असली पहचान 2005 में आए ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी. इस शो के बाद राजू को घर-घर में पहचाना गया.

comedian raju srivastav with family

दिवंगत कलाकार राजू श्रीवास्तव की निजी जिंदगी के बारे में बात करे तो उन्होंने 1 जुलाई, 1993 को शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी. उनके दो बच्चे है, बेटे का नाम आयुष्मान और बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है. राजू श्रीवास्तव टीवी के सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस सीजन 3 में भी शिरकत कर चुके है. इसके साथ ही वह अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव के साथ ‘नच बलिए’ सीजन 6 में नज़र आ चुके है. राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा में अभिनय भी किया है.

Related Articles

Back to top button