अजब ग़जब

83 वर्षीय यह महिला बुढ़ापे में भी कर रही हैं सपने साकार, कहा-‘जीना इसी का नाम है’

कहते हैं कि जैसे जैसे इंसान की उम्र बढती जाती है, वैसे वैसे वैसे ही बुढ़ापा और कमजोरी उसके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं. बुढापे को एक ऐसी स्टेज का नाम दिया गया है, जहाँ पहुँच कर इंसान खुद को काफी कमजोर एवं बोरिंग महसूस करने लगता है. अगर आप भी अपने बुढापे को सोच कर परेशान हैं तो जरा एक नजर इस महिला पर डाल लीजिए. 83 वर्ष की इस अधेड़ उम्र में भी यह महिला लॉन्जरी मॉडलिंग करती हैं और 20 वर्षीय मॉडल्स को भी अपने आगे फेल कर देती हैं. बहुत से लोग इस महिला को सुपर वुमेन के नाम से जानते हैं. इस सुपर वुमेन को आज देश की बड़ी बड़ी कंपनियां और ब्रांड हायर करना चाहती हैं मगर समय की कमी होने के कारण यह ज्यादा ऑफर्स नहीं लेतीं.

आज के समय में भारत की बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो दावा करती हैं कि एक उम्र के बाद में काम नहीं मिलता. ऐसे में अधेड़ उम्र की इस महिला द्वारा मॉडलिंग के पेशे में झंडे गाड़ना इन एक्ट्रेस की बोलती बंद कर देता है. गौरतलब है कि मॉडलिंग का पेशा 25 साल की उम्र की लड़कियों के लिए ही बना है. क्योंकि इस उम्र के बाद लड़कियों के माथे और आंखों के किनारे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं जो कि उनके करियर के ढलने कि शुरुआत करती हैं. ऐसे में इस महिला का सफेद बाल और झुर्रियों के चेहरे के साथ मॉडलिंग करना मॉडलिंग के पेशे में एक नया आयाम खोलता है. बड़ी और बड़ी उम्र की महिलाओं के लिए यह मॉडल एक मिसाल की तरह सामने आई है.

मॉडलिंग ही नहीं बल्कि एक्टिंग के करियर में भी कई एक्टर्स को 30 साल के बाद की हीरोइन पसंद नहीं आती. ऐसे में डायरेक्टर 50 साल के हीरो के साथ लीड रोल में 20 वर्ष की लड़कियां कास्ट करते हैं. एक्टिंग के दौर में 30 साल की उम्र के बाद ही लड़कियों को महिलाएं मानकर मां के रोल मिलने लगते हैं. ऐसे में महिलाओं की बढ़ती उम्र देखकर लोगों ने हल्के रंग के कपड़े पहनने, हलका मेकअप करने, पूजा पाठ। मेस्मी बिताने की हिदायतें देते हैं. ऐसे में इस महिला द्वारा 83 साल की उम्र में मॉडलिंग करना दकियानुसी नियमों को तोड़ता है.

दरअसल आज हम जिस मॉडल की बात कर रहे हैं वह पेशे से एक लॉन्जरी मॉडल है जोकि लॉस वेगस की रहने वाली है. इनका नाम Dorrie Jacobson है. डोरी ने यह साबित कर दिखाया कि 80 साल के बाद भी महिला चाहे तो वह सेक्सी दिख सकती है. एक इंटरव्यू के दौरान डोरी ने बताया कि उन्हें लॉन्जरी मॉडललिंग पसंद है. यह उनमें आत्मविश्वास जगाती है. आपको बता दें कि डोरी एक फैशन ब्लॉगर भी हैं. डोरी के अनुसार उम्र बढ़ने के साथ हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए बल्कि बड़ी उम्र में काम करने का अपना अलग ही मजा है.

डोरी इंस्टाग्राम पर इन दिनों काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. उनका इंस्टाग्राम पर एक पेज भी है जिसका नाम मने सीनियर स्टाइल बाइबल रखा है. वह अक्सर अपने पेज पर अपनी अलग-अलग उसकी तस्वीरें डालती रहती हैं. आज का समय बदल चुका है अब लोग दादी नानी की तरफ उसी पर बैठकर बुनाई नहीं करते और अपना अलग बिजनेस चलाते हैं, मैराथन में हिस्सा लेते हैं और डेट पर जाते हैं इतना ही नहीं बल्कि सेक्स का अनुभव भी करते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डोरी प्लेबॉय के लिए भी काम कर चुकी हैं.

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में डोरी ने बताया कि वह अपनी बढ़ती उम्र से खुश है. डोरी ने कहा कि बढ़ती उम्र का मतलब यह नहीं कि कोई भी जिंदगी से रिटायरमेंट ले ले.

Related Articles

Back to top button