बॉलीवुड

शादी के 1 महीने बाद कैसा है काजल अग्रवाल का हाल, एक्ट्रेस ने अनदेखी तस्वीरें शेयर कर बताया

बॉलीवुड और साउथ फिल्म एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) पिछले एक महीने से अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। गौरतलब है कि उन्होंने 30 अक्‍टूबर को बिजनसमैन गौतम किचलू से शादी रचाई थी। कल यानि 30 नवंबर को उनकी शादी को पूरे एक महीने हो गए। ऐसे में वे अपने पति संग शादी की 1 मंथ एनिवर्सरी मनाती नजर आई।

शादी को पूरा एक महिना होने पर उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है। इस दौरान काजल और गौतम के बीच बहुत ही अच्छी कैमेस्ट्री देखने को मिली। इन तस्वीरों में दोनों के बीच बेहद प्यार और खुशी नजर आई। ये तस्वीरें काजल की शादी के रिसेप्शन की बताई जा रही है।

एक तस्वीर को शेयर करते हुए काजल लिखती है ‘यहां हम हंसने, प्यार करने और सभी अच्छी चीजें करने आए हैं।’ काजल की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। फैंस इन फोटोज़ पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है।

गौरतलब है कि काजल और गौतम पिछले कुछ समय से मालदीव में अपना हनीमून मना रहे थे। वहां वे एक दूसरे के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आए। कोरोना के माहोल में भी उन्होंने खुलकर एन्जॉय किया। साथ ही काजल अपने फैंस के साथ सभी तस्वीरें भी साझा करती रही। इस तरह उनके फैंस भी निराश नहीं हुए।

कोरोना महामारी को देखते हुए काजल ने ज्यादा बड़े लेवल पर शादी नहीं की थी। उनकी शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त शामिल हुए थे। वे सोशल मीडिया पर हल्‍दी, संगीत और रिसेप्‍शन की तस्वीरें साझा करती रहती थी।

शादी के पहले काजल ने कहा भी था कि वे एक ऐसे शख्स से शादी करना पसंद करेंगी जिसका फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक न हो। अब काजल ने ऐसा किया भी। गौतम का इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस है।

काजल तमिल, तेलुगू और तमिल फिल्‍मों में जमकर अभिनय कर चुकी हैं। बॉलीवुड में उन्होंने 2004 में आई ‘क्‍यूं! हो गया ना…’ से डेब्‍यू किया था। हालांकि उन्हें असली लोकप्रियता 2011 में अजय देवगन की ‘सिंघम’ फिल्म से मिली। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत चली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू का फिल्‍मफेयर नॉमिनेशन भी मिला था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काजल 4 बार बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी है। यह अवॉर्ड उन्हें ‘डार्लिंग’, ‘मिस्‍टर परफेक्‍ट’, ‘Govindudu Andarivadele’ जैसी तेलगु फिल्मों के लिए मिला था।

Related Articles

Back to top button