मनोरंजन

1170 हीरे जड़ा 37 करोड़ का ताज पहन हरनाज ने बढ़ाया देश का मान, जानिए क्या क्या मिली सुविधा?

हरनाज संधु ने पहना इतिहास का सबसे महंगा ताज, जानिए 'मिस यूनिवर्स' बनने पर क्या मिलती है सुविधाए

इजराइल में हुए 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत के चंडीगढ़ में रहने वाली महज 21 साल की हरनाज कौर संधु ने शानदार तरीके से सवालों का जवाब देते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर पहन लिया है। 21 साल की हरनाज ने 21 साल बाद एक बार फिर भारत का मान बढ़ाया है और वह हर जगह छाई हुई है।

साल 1994 में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने देश के लिए मिस यूनिवर्स का क्रॉउन जीता था। इसके बाद साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी यह ताज अपने नाम किया था।

harnaaz sandhu miss universe

बता दें, हरनाज ने 75 देशों की खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है। इसी बीच लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली ब्यूटी क्वीन को आखिर क्या-क्या मिलता है? तो आइए जानते हैं हरनाज संधु को मिस यूनिवर्स का खिताब मिलने के साथ ही साथ और क्या-क्या सुविधाएं भी मिली है?

हरनाज संधू ने पहना अब तक का सबसे महंगा

harnaaz sandhu

बता दें, मिस यूनिवर्स के ताज का डिजाइन बदलता रहता है। रिपोर्ट की मानें तो साल 2019 में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के नए जूलर Mouawad Jewelry ने Mouawad Power of Unity Crown बनाया था।

इस ताज को अब तक का सबसे महंगा ताज माना जाता है, जिसे साल 2019 में साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi ने पहना था और साल 2020 में मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने पहना था। इसके बाद साल 2021 में भारत की बेटी हरनाज संधु ने अपने सिर पर यह खूबसूरत ताज सजाया है।

harnaaz sandhu

रिपोर्ट की मानें तो हरनाज संधु के ताज की कीमत करीब 5 मिलियन यूएस डॉलर से यानी कि भारतीय रुपए के अनुसार 37 करोड़ से भी अधिक है। कहा जाता है कि इस ताज को नारी के सौन्दर्य, प्रकृति, ताकत और एकता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाता है।

इस ताज को करीब 18 कैरेट सोने, 1770 डायमंड, 62.83 वजन के सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड से तैयार किया गया है। मिस यूनिवर्स के ताज की डिजाइन भी बेहद ही खूबसूरत तरीके से तैयार की गई है। ये ताज पत्तियों, पंखुड़ियों और 7 महाद्वीपों के समुदायों को रिप्रेजेंट करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MOUAWAD (@mouawad)

और क्या-क्या मिलता है मिस यूनिवर्स को?
यूं तो मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन कभी भी प्राइज मनी का खुलासा नहीं करता। लेकिन कहा जाता है कि लाखों रुपए में इनको इनाम दिया जाता है। इसके बाद न्यूयॉर्क में स्थित मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में यूनिवर्स बनने वाली ब्यूटी क्वीन को 1 साल रहने की इजाजत दी जाती है। हालांकि इस दौरान उन्हें मिस यूएस के साथ इसे शेयर करना होता है। इसके अलावा इन्हें यहां पर लग्जरी सुविधाएं प्रदान की जाती है।

harnaaz sandhu miss universe

फ्री में घूम सकती है दुनिया
रिपोर्ट की मानें तो मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए असिस्टेंट और मेकअप आर्टिस्ट की एक टीम दी जाती है जो साल भर मिस यूनिवर्स के मेकअप, शूज, कपड़े, ज्वेलरी, स्किन केयर आदि का ख्याल रखती है। इसके साथ ही उन्हें न्यूट्र‍िशन, डर्मटोलॉजी और प्रोफेशनल स्टाइल‍िस्ट जैसी सर्विस भी प्रदान की जाती है।

इसके अलावा ट्रैवलिंग प्रिविलेज, होटल में रहने खाने का पूरा खर्च, स्क्रन‍िंग्स, कास्ट‍िंग्स में एंट्री, पार्टीज और एक्सक्लूसिव इवेंट्स जैसे दुनिया भर में घूमने का मौका मिलता है।

harnaaz sandhu miss universe

हरनाज संधु का परिवार
वहीं बात करें हरनाज संधु के परिवार के बारे में तो वह पंजाब के गुरदासपुर के गांव की रहने वाली है। लेकिन उनका परिवार चंडीगढ़ के पास खरड़ में शिवालिक सिटी में रहता है। वह किसान परिवार से है। हरनाज के पिता पीएस संधू का रियल एस्टेट बिजनेस है। इसके अलावा उनकी मम्मी डॉक्टर रविंद्र कौर चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ है। तो वहीं उनका भाई हरनूर सिंह म्यूजिक कंपोजर है।

harnaaz sandhu miss universe

उन्होंने बचपन से ही अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखा था और वह ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए भी काफी गंभीर थी। इसलिए हमेशा ब्यूटी इवेंट्स में भाग लिया करती थी। महज 17 साल की उम्र में ही हरनाज ने चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम कर लिया था। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में आ गई थी।

harnaaz sandhu miss universe

अक्टूबर में उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का ताज पहनाया गया था। उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया है। हरनाज संधू ने 2019 में मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। ब्यूटी पीजेंट के टॉप 12 में वह अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं। इसके बाद हरनाज पहला मुकाम हासिल करके मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं।

harnaaz sandhu miss universe

Related Articles

Back to top button