समाचार

अंजना ओम कश्यप ने आदित्य ठाकरे को कहा था पप्पू, लेकिन अब लोगों ने दिया ‘Baby Penguin’ नाम

शिवसेना के नेता व उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है और इन्हें बेबी पेंगुइन नाम दिया गया है। राजनीति में अक्सर नेताओं को इस तरह के नाम दिए जाते हैं और इन नामों से इनकी खींचाई की जाती है। एक बार तो आजतक न्यूज चैनल के लाइव बुलेटिन में अंजना ओम कश्यप ने आदित्य ठाकरे को पप्पू कह दिया था।

दरअसल महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान खबर सुनाते हुए अंजना ओम कश्यप ने आदित्य ठाकरे को पप्पू कहा था। लाइव बुलेटिन में अंजना ओम कश्यप ने आदित्य ठाकरे को लेकर कहा था कि ‘ये शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा लिखकर रख लीजिये’।

वहीं अब आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन का नाम दिया गया है और रोजाना इनके खिलाफ काफी ट्वीट हो रहे हैं। आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन कहने से शिवसेना को काफी आपत्ति है। हाल ही में मुंबई और नागपुर पुलिस ने नागपुर के रहने वाले समित ठक्कर को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उन्होंने आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन कहा था।

आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन कहने के चलते समित ठक्कर पर दो केस दर्ज किए गए थे। इनपर आरोप लगाया गया कि इन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। ट्विटर यूजर समित ठक्कर ने कोर्ट में याचिका दायर कर इन केसों को खत्म करने की मांग की था। लेकिन मुंबई पुलिस ने समित को गिरफ्तार कर लिया।

समित की गिरफ्तारी का लोगों ने विरोध किया और ट्विटर पर #BabyPenguin ट्रेंड करने लगा। एक ट्विटर यूजर ने तो ट्वीट करते हुए बाल ठाकरे को शेर, उद्धव ठाकरे को पेंगुइन और आदित्य ठाकरे को बेबी पेंगुइन कहा।

आखिर क्यों पड़ा बेबी पेंगुइन नाम

महाराष्ट्र में जब बीजेपी और शिवसेना की सरकार थी। तो उस दौरान आदित्य ठाकरे ने अपने राज्य के चिड़ियाघर में दक्षिण कोरिया के सियोल से पेंगुइन लगाने की योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत काफी पैसे खर्च किए गए और चिड़ियाघर में ठंडा कृत्रिम वातावरण बनाया गया। ताकि पेंगुइन यहां पर आसानी से रह सकें। लेकिन ये योजना असफल रही और चिड़ियाघर में लगाए गए पेंगुइन की मौत हो गई। जिसके बाद से आदित्य ठाकरे का नाम पेंगुइन पड़ गया।

सोशल मीडिया पर अक्सर आदित्य ठाकरे का मजाक उड़ाया जाता है और इन्हें ‘पेंगुइन’ कहा जाता है। आदित्य ठाकरे की तरह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को पप्पू नाम दिया गया है।

Related Articles

Back to top button