समाचार

शादी के चंद घंटों बाद उजड़ गया दुल्हन का सुहाग, पार्टी न देने पर दोस्तों ने दूल्हे की ले ली जान

उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हुआ है और एक दूल्हे को शादी के चंद घंटों बाद मार दिया गया है। पुलिस के अनुसार दूल्हे को उसके दोस्तों ने मारा है। दूल्हे के दोस्त उससे शादी की पार्टी मांग रहे थे। लेकिन युवक ने पार्टी देने से मना कर दिया। इस छोटी सी बात को लेकर दोस्तों में लड़ाई हो गई और इस दौरान दूल्हे को चाकू मार दिया गया। जिसके कारण दूल्हे की मौत हो गई। ये घटना अलीगढ़ में पालीमुकीमपुर की है।

पालीमुकीमपुर निवासी बबलू एक व्यापारी था। परिवार वालों ने बताया कि बबलू की बारात कासगंज के पटियाली में गई थीं। सोमवार को दूल्हन की विदाई हुई थी। घर पहुंचने के बाद देर शाम कंगन खुलाई की रस्म करने के बाद बबलू मोहल्ले में ही दोस्त के घर चले गया। दोस्त अपने साथियों संग शराब पार्टी कर रहा था। इस दौरान बबलू का दोस्त उससे पार्टी मांगने लगा। बबलू ने शादी की पार्टी देने से मना कर दिया और इस बात पर दोनों की लड़ाई हो गई। इसी दौरान ही दोस्त रामखिलाड़ी ने चाकूओं से बबलू पर प्रहार कर दिया। बबलू को मारने के बाद दोस्त ने उसका शव अपने घर से बाहर फेंक दिया। थोड़ी देर में ये बात माहौले में फैल गई और लोग जमा हो गए।

मोहल्ले के लोगों ने बबलू के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद गंभीर हालात में परिजन बबलू को मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे,जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की जेब में डेढ़ लाख रुपए रखे थे। हमलावरों ने जेब में रखे रुपए भी निकाल लिए। रुपए निकालने के बाद बेटे की हत्या कर दी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने बबलू के शरीर पर पांच बार चाकू से हमला किया था।

बबलू अपने परिवार का इकौलता ही बेटा था। बबूल की मौत से परिवाल वालों का बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी अभी फरार हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

बबलू की ये दूसरी शादी थी। बबलू की पहली शादी सात साल पहले कासगंज के पटियाली निवासी नगीना के साथ हुई थी। नगीना से बबलू को एक बेटी व एक बेटा है। नगीना की तबीयत खराब थी। इसलिए बच्चों की देखभाल के लिए नगीना ने बबलू की दूसरी शादी अपनी छोटी बहन बबली से करा दी। लेकिन शादी के कुछ ही घंटों के अंदर बबलू की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button