बॉलीवुडमनोरंजन

जानिये कितनी संपत्ति की मालिकिन है कंगना रनौत, आलीशान घर, महंगी कार, जीतीं हैं शाही जिंदगी

बॉलीवुड की रिवॉल्वर रानी यानी कंगना रनौत आज किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कंगना को काफी मेहनत करनी है। एक लंबे स्ट्रगल के बाद आज कंगना इस मुकाम पर पहुंची हैं। कंगना फिल्म इंडस्ट्री की महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं। आइए जानते हैं उनकी नेट वर्थ के बारे में।

कंगना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उनके पिता अमरदीप रनौत एक व्यवसाई हैं और उनकी मां आशा रनौत स्कूल की अध्यापिका हैं। एक्टिंग करने के लिए उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया था। काफी कम उम्र में ही वह घर छोड़कर काम की तलाश में मुंबई आ गई थी। लेकिन कुछ दिनों में ही उन्हें इस बात का पता चल गया कि यह इतना भी आसान नहीं है जितना उन्हें लगता था।

kangana ranaut

जब कंगना अपना घर छोड़कर अकेली मुंबई आईं थीं तब उनकी उम्र महज 17 साल थी। घर छोड़कर मुंबई आने के बाद उन्हें कई रातें सड़कों पर भी गुजारनी पड़ी क्योंकि मुंबई में उनके रहने के लिए घर भी नहीं था। फिर कंगना खुद के दम पर मेहनत कर अपनी किस्मत बदल डाली।

kangana ranaut

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। अपनी पहली फिल्म गैंगस्टर में उनके बेहतरीन एक्टिंग के कारण उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

kangana ranaut

आज कंगना सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना एक फिल्म के लिए करीब 17-18 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत के पास करीब 97 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कंगना की इनकम का मुख्य जरिया फिल्में और ब्रांड प्रमोशन है। ब्रांड प्रमोशन की उनकी फीस करीब डेढ़ करोड़ रुपए है।

kangana ranaut

कंगना रनौत की सालाना कमाई करीब 7.5 करोड़ रुपए बताई जाती है। कंगना अभिनेत्री के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। पिछले कुछ सालों में कंगना के नेटवर्थ में करीब 37 प्रतिशत का उछाल आया है।

कंगना रनौत ने रियल स्टेट में काफी पैसे इंवेस्ट किये हैं। मुंबई में उनका शानदार बंगला और प्रोडक्शन हाउस है। कंगना ने मनाली में 10 करोड़ में एक बंगला खरीदा था। फिर कंगना ने इसे बनवाने में 20 करोड़ रुपये लगाए थे।

उन्होंने साल 2017 में पाली हिल्स में तीन मंजिला बिल्डिंग खरीदी थी। रिपोर्ट्स की माने तो इसे उन्होंने 20 करोड़ में खरीदी थी। इस बिल्डिंग को उन्होंने अपना ऑफिस बनाया है। कहा जाता है कि इसे बनाने में कंगना ने लगभग 48 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

कंगना को बड़ी और फेमस ब्रांड की गाड़ियों का एक बेहतरीन कलेक्शन है। एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि कंगना के पास एक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और एक मर्सिडीज बेंज GLE SUV है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कीमत 1।35 करोड़ रुपए और मर्सिडीज बेंज GLE SUV की कीमत 73 लाख रुपए से भारत में शुरू होती है। कंगना के पास इसके अलावा भी कई गाड़ियां है।

एक्टिंग के अलावा कंगना रनौत फिल्म प्रोडक्शन की लाइन में भी उतर चुकी हैं और बहुत जल्द उनके प्रोडक्शन हाऊस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ आने वाली है। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाली अभिनेत्रियों में कंगना रनौत भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button