समाचार

योगी सरकार की वापसी पर यूपी छोड़ने वाले थे मुनव्वर राणा, अब घर से बाहर भी नहीं निकल रहे

सियासी दुनिया में बयानबाजी और फिर अपनी ही बातों से पलट जाना कोई नई बात तो नहीं हैं। हाल में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी आपने कई नेताओं के बड़े बड़े भाषण, बयान और वादे सुने ही होंगे। हालांकि अब चुनाव के नतीजों के आने के बाद उन सब पर कौन खरा उतरता हैं औैर नहीं यह देखने लायक होगा।

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गलियों में मुनव्वर राणा के नाम से शायद ही कोई अंजान हो औैर सिर्फ यूपी ही क्यों मुनव्वर राणा की शायरी को लेकर तो वे पूरे देशभर में ही अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं। मुनव्वर राणा ने यूपी में भाजपा सराकर को लेकर पहले भी कई बार अपना विरोध जताया है।

योगी सरकार आई तो छोड़ यूपी

ऐसे में जब बात करें हाल ही में हुए चुनाव की तो इस चुनाव में भी मुनव्वर राणा ने कई बड़े बड़े बयानों को देकर काफी सुर्खियां बटौरी थी। ऐसे में अब जब नतीजों के बाद उन बयानों पर खरे उतरने की बारी आई हैं तो मुनव्वर राणा खुद को लोगों से बचते बचाते ही नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि चुनाव के नतीजों के आने से पहले मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार आई तो वे प्रदेश को छोड़ कहीं ओर चले जाएंगे। लेेकिन अब जब प्रदेश में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है तो मुनव्वर राना ने इस मुद्दे पर कोई भी बात करने से मना कर दिया।

राजनीति पर बात करने से ही कर दिया इनकार

जी हां चुनाव के परिणामों के ऐलान के बाद जब मुनव्वर राणा के लालकुंआ आवास पर मीडिया आ पहुंची तो उन्होंने मीडिया से साफ साफ कह दिया कि आज हम कोई राजनीतिक बात नहीं करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं मुनव्वर ने अपना फोन भी बंद कर दिया। इसके पीछे वजह देते हुए उन्होंने कहा कि आज उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

मुनव्वर राणा ने बताया कि लोग उन्हें फोन पर गालियां दे रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपना नंबर बंद कर रखा है। मुनव्वर ने आगे बताया कि मैंने सिक्योरिटी के लिए भी नहीं कहा, क्योंकि इस मुल्क में सिक्योरिटी का कोई मतलब नहीं है। मुनव्वर राना ने बताया कि सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो आस-पास पुलिस का कड़ा पहरा था।

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

कुछ देर बाहर रुकने के बाद वे घर के अंदर आ गए। इस पहरे को लेकर उन्होंने न पुलिस से कुछ पूछा, न ही पुलिस ने उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी दी। हालांकि शाम तक घर के आस-पास पुलिस का पहरा था लेकिन रात तक पुलिस वाले जा चुके थे। अब जाहिर हैं कि मुनव्वर राणा के इतने बड़े बयान के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने से चुक नहीं रहे हैं।

Related Articles

Back to top button