समाचार

दूल्हे ने शादी में की ऐसी हरकत कि मंडप के नीचे ही हो गई पिटाई, बरसे खूब लात घुसे

इन दिनों देशभर में शादी ब्याह का माहोल चल रहा है। ऐसे में शादी से जुड़ी कई खबरें भी सामने आ रही है। जहां एक तरफ अधिकतर शादियाँ शांति से सम्पन्न हो रही है तो वहीं दूसरी और कुछ में लड़ाई झगड़े या अन्य तरह की बाधाएं देखने को मिल रही है। अब बिहार के बक्सर जिले में हुई इस घटना को ही ले लीजिए। यहां एक दूल्हे को रूठना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी पिटाई हो गई।

दरअसल ये पूरा मामला बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव का है। यहां रहने वाले उपेंद्र मिश्रा के घर सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गांव के रहने वाले सुरेन्द्र मिश्रा के पुत्र अनिल मिश्रा की बारात आई थी। शुरुआत में सब कुछ अच्छा चल रहा था। बारातियों का स्वागत भी अच्छे से हुआ। हालंकी मामला पांव पूजन में बिगड़ गया।

पांव पूजन की परंपरा के दौरान दूल्हा किसी बात को लेकर रूठ गया। ऐसे में लड़की के पिता ने उसे एक हजार रुपए देकर मनाने की कोशिश की। हालांकि दूल्हा फिर भी नहीं माना और उसने पैसे लेने से मना कर दिया। यह मामला देखते ही देखते लड़ाई झगड़े में बदल गया। आलम ये था कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए।

सूत्रों की माने तो दूल्हे के चाचा और भाई जख्मी इस मारपीट में जखमी भी हो गए। इसमें चाचा की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा तीन अन्य लोग भी जखमी हुई हैं। सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस को इस घटना के संबंध में नहीं बताया गया है।

यह कोई पहली बार नहीं है जब दूल्हे की किसी हरकत की वजह से कोई शादी रद्द हुई हो। इसके पहले भी दूल्हे कि शराब पीने, तंबाकू खाने, दहेज मांगने या बुरे बर्ताव करने के चलते शादियां कैन्सल हुई है। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

Related Articles

Back to top button