बॉलीवुड

Photos: इस शादी के आगे अंबानी के घर की शादी भी लगेगी फीकी, लाखों-करोड़ों की कार में बैठ मना जश्न

इन दिनों शादी का सीजन चरम सीमा पर है। कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से जो लोग पहले शादी नहीं कर पाए थे वे अब कर रहे हैं। ऐसे में ब्रिटेन के अंदर एक भारतीय कपल ने बड़े ही अनोखे अंदाज में शादी रचाई। इस शादी को देख आपको अंबानी परिवार की शादी भी पानी कम लगेगी।

दरअसल रोमा पोपट और विनल पटेल ने हाल ही में 500 एकड़ की जमीन पर ड्राइव इन वेडिंग प्लान की। मतलब उनकी शादी में सभी मेहमान कार में सवार होकर आए थे और शादी की सभी रस्मों के साक्षी भी कार में बैठे बैठे बने।

मेहमानों को कार से बाहर आने की इजाजत नहीं थी। उन्हें वेटर्स घूम घूम कर स्नेक्स भी कार में ही सर्व कर रहे थे।

इस शादी में 250 मेहमान कार में बैठकर आए। बताते चलें कि वर्तमान में ब्रिटेन में शादी के लिए 15 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं है। लेकिन इस कपल ने प्रशासन को यह बोल 250 लोगों के लिए राजी कर लिया कि शादी में कोई भी कार से नीचे नहीं उतरेगा।

यह शादी पूरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई। शादी का नजारा एक बड़ी सी स्क्रीन पर भी दिखाया गया। सभी मेहमानों ने कार में बैठकर ही दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

अब इनकी यह अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं।

इस दौरान शादी में ऑडी, लैंड रोवर और लेम्बोर्गिनी जैसी लाखों और करोड़ों की गाड़ियों में मेहमान आए थे। ये शादी सभी के लिए एक यादगार लम्हा बन गई। दुल्हन रोमा नॉर्थ लंदन में मार्केटिँग एक्सेक्यूटिव हैं जबकि दूल्हे विनाल एक आईटी कंसल्टेंट हैं।

पहले ये दोनों अप्रैल में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते इन्हें अपनी योजना रद्द करनी पड़ी।

यह शादी चार घंटे चली। इसमें 300 मेहमान लाइव इंटरनेट के माध्यम से भी शामिल हुए। इस शादी के बीच में बारिश भी हो गई जिससे ये और भी रोमांचक बन गई।

कपल ने 2018 में सगाई की थी। दो साल बाद इनकी शादी का मौका आया। ऐसे में उन्होंने इस अनोखे अंदाज में शादी कर खूब सुर्खियां बटोरी।

शादी में सभी कार के अंदर थे और मास्क भी पहन रखा था। इसके साथ ही सभी के हाथ भी बार बार सैनीटाइज किए जा रहे थे। वैसे लोगों को कोरोना काल में शादी करने का ये अंदाज बड़ा ही पसंद आया।

ये इस महामारी के दौर में अच्छी जुगाड़ है। इसमें आप ज्यादा लोगों को भी बुला सकते हैं।

Related Articles

Back to top button