समाचार

दिवाली से पहले यूपी के मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा, अब बिना डर के जा सकेंगे पार्लर

देश में एक तरफ जहां कोरोना वैश्विक महामारी शांत होने का नाम नहीं ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ फेस्टिवल सीजन भी दस्तक दे चुका है। इस दौरान हर कोई सजना, संवरना, शॉपिंग करना और अच्छे कपड़े पहनना चाहता है। हालांकि इस दौरान ये सारे काम बहुत सोच समझकर और संभलकर ही करना होगा। क्योंकि बाहर कोरोना का खतरा है और ऐसे में कोई भी ढिलाई भारी पड़ सकती है। खैर, कुछ दिनों बाद सुहागन महिलाओं का सबसे बड़ा त्यौहार करवा चौथ आने वाला है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार ने सुहागन महिलाओं को एक बड़ी राहत दे दी है।

त्यौहारी सीजन में योगी सरकार का बड़ा कदम

दरअसल योगी सरकार त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए ब्यूटी पार्लर में काम करने वालों की कोविड-19 जांच करा रही है। बता दें कि शुक्रवार से प्रदेश के सभी मेहंदी आर्टिस्ट और ब्यूटी पार्लर के कर्मचारियों की कोविड-19 जांच की शुरूआत हो चुकी है। महिलाओं के सुरक्षा के मद्देनजर योगी सरकार ने ये अहम फैसला लिया है।

फेस्टिव सीजन और सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने कोरोना के रोकथाम के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ठंड में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के संकेत हैं। ऐसे में बदलते मौसम को देखते हुए यूपी सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए ग्रुप टेस्टिंग करा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना को रोकने के लिए आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

पूरे प्रदेश में 15 दिनों तक होगी ग्रुप टेस्टिंग

त्यौहारों और ठंड के मौसम के मद्देनजर 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक ग्रुप टेस्टिंग के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत अलग अलग उम्र के लोगों की टेस्टिंग अलग अलग दिन में की जाएगी। इसमें खासकर फ्रंट लाइन वर्कर्स, दुकानदार, वेंडर्स, पटाखा व्यापारी, ब्यूटी पार्लर के कर्मचारियों की टेस्टिंग होगी। ग्रुप टेस्टिंग के तहत हर जिले में 30 प्रतिशत आरटीपीसीआर और 50 प्रतिशत एंटीजन टेस्ट करने के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button