बॉलीवुड

KBC में खेल के बीच अचानक रो पड़े अमिताभ बच्चन, रोते हुए कहा अभी खेल ख़त्म नहीं हुआ

टीवी की दुनिया में KBC सबसे पुराना रियलिटी शो है जो लगातार चलता जा रहा है. यह शो 21 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. अब ये फैंस के लिये सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. कई वर्षों से अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे है. अब KBC और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के पर्यायवाची लगते है. आलम ये है कि अब अमिताभ बच्चन के बिना इस शो की कल्पना नहीं की जा सकती. देखते ही देखते केबीसी ने अब तक 1000 एपिसोड पूरे कर लिये हैं. अब खुशी के इस मौके पर श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा केबीसी के मंच पर मेहमान बन कर आने वाली है.

पूरे हुए KBC के 1000 एपिसोड
आपको बता दें कि, सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमों में देखा जा सकता है कि, श्वेता बच्चन, बिग बी से पूछती हैं कि ‘पापा मैं पूछना चाहती हूं कि ये 1000 एपिसोड है आपका, तो आपको आज कैसा लग रहा है?’ इस सवाल का जवाब देते हुए बिग बी कहते है कि ऐसा लगा मानों मेरी पूरी दुनिया ही बदल गई हो. इसके बाद इस वीडियो में केबीसी के पहले एपिसोड से लेकर अब तक का सफर दिखाया गया है.

amitabh bachchan

इस वीडियो के साथ एक बड़ा ही मजेदार कैप्शन दिया गया है, इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि ‘चेहरे की मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू, ढेर सारा ज्ञान और आप सभी के प्यार के साथ #KBC पूरे कर रहा है अपने हजार एपिसोड, इस हंसी पल में भावुक हुए AB sir!’

भावुक हुए बिग बी
इस वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन को शो को लेकर भावुक होते भी देखा गया. उनकी आंखों में आंसू और आवाज में भारीपन था. इस भावुक पल में भी अमिताभ बच्चन साहब मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ‘ऑल राइट. अब खेल को आगे बढ़ाते हैं, क्योंकि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है.’ महानायक के इतना कहने के बाद सेट तालियों के शो से गूंज उठता है.


यह पल बिग बी के लिए काफी अहम् था. इसलिये अमिताभ ने इस खास अवसर पर अपनी बेटी और नातिन को शो पर बुलाया था. हॉट सीट पर बैठीं हुई नव्या अपने नाना अमिताभ से कहती हैं, ‘जो भी इस हॉट सीट पर बैठता है. आप उससे पूछते हैं कि केबीसी की तैयारी कैसी है. आज मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि ‘आपने हमारे लिए किस तरह की तैयारी की है.’ नव्या के इस सवाल का जवाब देते हुए महानायक कहते हैं कि ‘जलेबी की तरह सीधे सवाल होंगे और भूल भुलैया की तरह आसान.’

amitabh bachchan

आपको बता दें कि, कौन बनेगा करोड़पति का ये ऐतिहासिक एपिसोड 3 दिसबंर को टेलीकास्ट किया जाएगा. कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी. इस शो का सिर्फ तीसरा सीजन छोड़कर बाकी सभी सीजन को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया है. बिग बी ने अपने अंदाज से केबीसी के हर सीजन को दिलचस्प बनाया और शो से लोगों को जोड़े रखा है.

Related Articles

Back to top button