बॉलीवुड

सिद्धार्थ शुक्ला जिम में बिताते ज़्यादा वक़्त, फैमिली डॉक्टर ने ज्यादा वर्कआउट करने से किया था मना

टीवी के जाने-माने कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। अचानक से ही अभिनेता के चले जाने से टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक शोक की लहर दौड़ गई है। सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस सीजन 13 के विजेता रह चुके हैं और उन्होंने टीवी का मशहूर सीरियल “बालिका वधू” में भी काम किया था। इस सीरियल के माध्यम से उनकी लोकप्रियता में अच्छा खासा इजाफा हुआ था।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन गुरुवार को हार्ट अटैक की वजह से हुआ। उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां नहीं थीं परंतु अचानक से ही अभिनेता के हुए निधन की वजह से उनके परिजनों के साथ-साथ फैंस भी काफी सदमे में हैं। अभी भी लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि इतनी कम उम्र में बिल्कुल स्वस्थ और फिट अभिनेता की मृत्यु कैसे हो सकती है परंतु यह एक ऐसा कड़वा सच है जिसे मानना पड़ेगा।

खबरों के अनुसार, अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने बुधवार की रात कुछ दवाइयों का सेवन किया था परंतु वह अगली सुबह उठ नहीं पाए। ऐसा बताया जा रहा है कि बुधवार को अभिनेता किसी नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में दोपहर में मीटिंग के लिए गए थे और वह रात 8:30 बजे घर पर पहुंचे। उन्होंने 10:00 बजे तक बिल्डिंग के कंपाउंड में ही जोगिंग किया और वापस लौटकर उन्होंने थोड़ा सा आराम किया था। जब वह रात के समय कुछ खाने के बाद सोने गए तो वह अपने आपको असहज महसूस कर रहे थे।

ऐसा बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को इस बात की जानकारी दी थी और शहनाज गिल ने अभिनेता की मां को बताया था। सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला ने उनको रात 1:00 बजे जूस और पानी दिया था। इसके बाद उन्होंने उनको सोने के लिए कहा था। जब सिद्धार्थ शुक्ला की मां सुबह 3:00 बजे के करीब मेडिटेशन के लिए उठी थीं तो उन्होंने सिद्धार्थ को देखा था। वह सो रहे थे, जिसके बाद रीता शुक्ला मेडिटेशन के लिए दूसरे रूम में चली गई थीं।

जब वह मेडिटेशन के बाद वापस आईं तो उन्होंने अपने बेटे सिद्धार्थ को देखा लेकिन उन्हें कोई भी हलचल नजर नहीं आई। अभिनेता को सोए हुए काफी समय हो गया था और वह जैसे सोए थे उसी तरह सोते हुए नजर आए। इसके बाद करीब 5:00 बजे के बाद उन्होंने अपनी बेटियों को बुलाया जो, उसी बिल्डिंग के आस-पास रहती हैं।

जब बेटियां आईं तो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को देखा और तुरंत ही फैमिली डॉक्टर को बुलाया गया। उनके फैमिली डॉक्टर धरमपाल सुबह के करीब 7:00 से 8:00 के बीच वहां पर पहुंच गए। उन्होंने सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। 8:00 बजे जब एंबुलेंस पहुंची तो अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया। 9:25 बजे सिद्धार्थ के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए लेकिन करीब 10:30 बजे डॉक्टरों ने सिद्धार्थ शुक्ल को मृत घोषित कर दिया।

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनकर परिवार वालों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया हो। सभी काफी सदमे में आ गए थे। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के समय उनके कमरा नंबर 1204 में उनकी मां रीता शुक्ला और उनकी दोस्त शहनाज गिल भी मौजूद थीं। ऐसा बताया जा रहा है कि उनके फैमिली डॉक्टर ने अभिनेता को ज्यादा वर्कआउट ना करने की सलाह दी थी परंतु 40 की उम्र में फिट दिखने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला रोजाना 3 से 4 घंटे वर्क आउट किया करते थे।

बताते चलें कि टीवी के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से परिवार वालों के साथ-साथ फैंस काफी सदमे में हैं। अभिनेता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपने तरीके से चिंता व्यक्त कर रहे हैं। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि इस उम्र में स्वस्थ और फिट व्यक्ति को हार्ट अटैक कैसे आ सकता है।

Related Articles

Back to top button