बॉलीवुड

शिखर धवन से तलाक के बाद बदल गई आयशा की जिंदगी, इंस्टाग्राम पर कर दी ऐसी हरकत

मंगलवार को क्रिकेट की दुनिया से एक हैरान कर देने वाली खबर निकल कर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया। आयशा मुखर्जी ने मंगलवार की शाम तलाक की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की थी। वैसे भी शिखर धवन काफी दिनों से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं परंतु उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई है।

आपको बता दें कि शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। शिखर धवन आयशा से उम्र में 10 साल छोटे हैं। आयशा की यह दूसरी शादी थी, इससे पहले आयशा ने आस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन से शादी की थी। उन्हें तलाक देने के बाद आयशा ने शिखर धवन से दूसरी शादी की।

ऐसा बताया जाता है कि पहले यह दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे थे और धीरे-धीरे इन दोनों में प्यार का सिलसिला शुरू हो गया था। साल 2009 में शिखर धवन और आयशा ने सगाई कर ली थी परंतु शादी के लिए शिखर धवन को थोड़ा समय चाहिए था क्योंकि वह अपने क्रिकेट करियर पर पूरा फोकस करना चाहते थे। साल 2012 में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए थे।

शिखर धवन और आयशा शादी के बाद दोनों साल 2014 में एक बेटे के माता-पिता बने, उनके बेटे का नाम जोरावर है। ऐसा बताया जा रहा है कि बीते काफी समय से इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था, जिसकी खबरें भी निकल कर सामने आई थीं। शादी के 8 साल बाद अब शिखर धवन और आयशा मुखर्जी अलग हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों ने एक दूसरे को पहले ही सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था। आयशा मुखर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से इस तलाक की पुष्टि कर दी है।

आपको बता दें कि तलाक के बाद शिखर धवन की पत्नी आयशा की जिंदगी बदल चुकी है। आयशा ने अपना पहला वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है और उन्होंने “Aesha Mukerji” का नया अकाउंट बनाया है। आयशा मुखर्जी जब तक शिखर धवन की पत्नी थीं तब तक वह इंस्टाग्राम पर आयशा धवन के नाम से सक्रिय थीं और उनका यही अकाउंट वेरीफाइड भी था।

अब तलाक के बाद आयशा इस अकाउंट को डिलीट कर चुकी हैं और दूसरा अकाउंट “Aesha Mukerji” के नाम से बनाया है, जिसके माध्यम से उन्होंने अपने तलाक की जानकारी सबके साथ शेयर की है। वैसे अभी तक शिखर धवन की तरफ से अपने तलाक की खबरों को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

आपको बता दें कि आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं और उनकी मां ब्रिटिश हैं और उनके पिताजी बंगाली हैं। आयशा के पिता बंगाली हैं इसलिए आयशा बहुत अच्छी बंगाली बोलती हैं। आयशा मुखर्जी का जन्म भारत में हुआ था। उन्हें खेलों में बहुत ज्यादा दिलचस्पी है। आयशा को टैटू का भी शौक है और उसके चलते वह चर्चा में भी रह चुकी हैं। इतना ही नहीं बल्कि आयशा खुद भी बॉक्सर रह चुकी हैं।

ऐसा बताया जाता है कि शिखर धवन के घरवाले आयशा से शादी करने के सख्त खिलाफ थे क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थीं और उम्र में भी शिखर धवन से 10 साल बड़ी थीं। इतना ही नहीं बल्कि उनके दो बच्चे भी हैं परंतु किसी की भी ना परवाह करते हुए शिखर धवन ने आयशा से शादी कर ली थी। शिखर धवन बेटियों से भी उतना ही प्यार करते हैं जितना वह अपने बेटे जोरावर से करते हैं।

Related Articles

Back to top button