समाचार

राहुल को लेकर ओबामा की राय: जैसे कोई छात्र टीचर को इम्प्रेस करने के लिए रट्टा मारा हो लेकिन..

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बयान दिया है और इनमें योग्यता और जुनून की कमी बताई है। ओबामा ने अपनी नई प्रकाशित किताब जो कि एक राजनीतिक संस्मरण है। उसमें राहुल गांधी को लेकर ये बात लिखी है। किताब “ए प्रॉमिस लैंड” में ओबामा ने अमेरिका और अन्य देशों के कई नेताओं के बारे में भी जिक्र किया है।

राहुल गांधी को लेकर ओबामा की राय:

“राहुल गांधी में एक तरह की घबराहट और कच्चापन नजर आता है जैसे किसी छात्र ने अपने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए रट्टा मारा हो लेकिन उस विषय पर प्रभुत्व हासिल करने की न तो उसमें दिलचस्पी हो न ही क्षमता”

न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित समीक्षा के अनुसार राहुल गांधी के बारे में ओबामा ने कहा है कि राहुल एक नर्वस नेता हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र इस किताब में किया और इन्हें एक ईमानदार इंसान बताया है। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को लेकर ओबामा ने कहा कि वो उन्हें शिकागो मशीन चलाने वाले मजबूत, चालाक बॉस की याद दिलाते हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति होते हुए ओबामा ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। ओबामा के कार्यकाल के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया था और लिखा था कि राष्ट्रपति ओबामा के साथ शानदार बातचीत हुई।

वहीं अब 59 वर्षीय ओबामा अपनी एक किताब ला रहे हैं जिसका नाम “द प्रॉमिस्ड लैंड” है। ओबामा द्वारा लिखे गए संस्मरण का ये पहला भाग है। ओबामा का 768 पन्नों का ये संस्मरण 17 नवंबर को बाजार में आने वाला है। गौरतलब है कि ओबामा ने साल 2009 से लेकर साल 2017 तक  संयुक्त राज्य अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवाएं दी थी और ये दुनिया के प्रसिद्ध नेताओं में से एक हैं।

Related Articles

Back to top button