बॉलीवुड

छोटे पर्दे के ये कलाकार शो के बीच में ही छोड़ गए दुनिया, सभी दर्शकों का टूट गया था दिल

आजकल के समय में लोग टीवी धारावाहिक देखना बहुत पसंद करते हैं। टीवी इंडस्ट्री के ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के बलबूते अच्छी खासी कामयाबी हासिल की है। टीवी के इन कलाकारों ने अपने अभिनय के दम पर घर-घर में पहचान बनाई है। वैसे दर्शक भी हर किरदार और कलाकार को बखूबी तरीके से याद रखते हैं। वैसे तो टीवी इंडस्ट्री के में बहुत से मशहूर कलाकार हैं परंतु कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनसे दर्शकों का लगाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। जब तक दर्शक अपने पसंदीदा कलाकार को देख नहीं लेते उनको चैन नहीं आता है।

वैसे देखा जाए तो छोटे पर्दे के कलाकारों की लोकप्रियता किसी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से कम नहीं है। अगर किसी धारावाहिक को बीच में बंद कर दिया जाए या फिर धारावाहिक के कलाकार को बदल दिया बदल दिया जाए तो दर्शक थोड़े चिंतित हो जाते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि दर्शक शो को देखना ही बंद कर देते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से टीवी इंडस्ट्री के उन कलाकारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर अच्छा खासा नाम कमाया परंतु शो के बीच में ही वह दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।

रीमा लागू

आप सभी लोग अभिनेत्री रीमा लागू को तो जानते ही हैं। जी हां, यह फिल्म इंडस्ट्री की सबसे जानी मानी अभिनेत्री हैं। रीमा लागू ने फिल्मों के अलावा टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है। उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। टीवी सीरियल्स में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का खूब मनोरंजन किया। रीमा लागू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिल्म “हम आपके हैं कौन” और “हम साथ साथ हैं” से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी और इन फिल्मों से वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं। इसके अलावा टीवी धारावाहिक “श्रीमान श्रीमती” में भी वह नजर आई थीं और यह सबसे हिट शो रहा था। रीमा लागू को टीवी सीरियल “नामकरण” में आखरी बार अभिनय करते हुए देखा गया था और इसी शो के बीच दिल का दौरा पड़ने की वजह से वर्ष 2017 में उनका निधन हो गया था।

कवि कुमार आजाद

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में कवि कुमार आजाद ने डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाया था परंतु अब यह इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जो रवि कुमार आजाद के अभिनय को भूल पाया होगा। 9 जुलाई 2018 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से रवि कुमार आजाद का निधन हो गया था, जिसकी वजह से फैंस का दिल टूट गया था।

रूबीना शेरगिल

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रूबीना शेरगिल 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गई थीं। अभिनेत्री की मृत्यु अस्थमा अटैक के कारण हुई थी। टीवी सीरियल “मिसेज कौशिक की पांच बहुएं” में यह सिमरन के रोल में नजर आईं थीं। सीरियल की पार्टी के दौरान ही अभिनेत्री को अटैक आया था, जिसकी वजह से इनकी जान चली गई थी।

नफीसा जोसेफ

अभिनेत्री नफीसा जोसेफ की मृत्यु महज 26 वर्ष की आयु में हो गई थी। आपको बता दें कि पारिवारिक दिक्कतों की वजह से वर्ष 2004 में नफीसा में खुदकुशी कर ली थी। साल 1997 में नफीसा जोसेफ ने इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था और महज 12 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। आखिरी समय में एमटीवी शो से जुड़ी हुई थीं और इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।

गगन कंग और अरिजीत लवानिया

आपको बता दें कि एक कार दुर्घटना में धारावाहिक “महाकाली” के अभिनेता गगन कंग और अरिजीत लवानिया की जान चली गई थी। गगन “महाकाली” में देवराज इंद्र की भूमिका में नजर आए थे और अरिजीत लवानिया नंदी की भूमिका निभा रहे थे। जब यह दोनों अभिनेता उमरगांव से शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस आ रहे थे तो उसी दौरान इनकी कार एक कंटेनर से भीड़ गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

Related Articles

Back to top button