विशेष

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,अब ट्रेनों में मिलेगी कंबल और बेडशीट की सुविधा, जारी हुआ आदेश

रेल गाड़ी यातायात के आधुनिक साधनों में से एक है। अगर किसी लंबी दूरी की यात्रा करनी हो, तो इसके लिए रेल सबसे आरामदायक और सुविधाजनक होती है। भारतीय रेलवे काफी तेजी से प्रगति कर रही है और इस समय यह एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेल प्रणाली है। रोजाना ही बड़ी संख्या में लोग रेल से सफर करते हैं।

रेलवे के द्वारा भी अपने यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाता है। समय-समय पर रेलवे के द्वारा कई ऐसे कदम उठाए जाते हैं, जो ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की यात्रा को और आरामदायक बना देते हैं। इसके अलावा कई सुविधा भी यात्रियों को प्राप्त होती हैं। कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने ट्रेनों के एसी कोच में मिलने वाले बेडरोल की सुविधा पर रोक लगा दी थी लेकिन अब रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है।

जी हां, अब करोना का संक्रमण खत्म होने के बाद रेलवे ने एक बार फिर से अपने यात्रियों को एसी कोच में बेडरोल की सुविधा देने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने अपने पुराने आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए नया आदेश जारी कर दिया, जिसके बाद अब ट्रेनों में एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल की सुविधा दी जाएगी।

लगातार मांग कर रहे थे यात्री

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने परिवार के साथ या फिर अपने किसी काम के चलते रेल से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। ऐसी स्थिति में लंबी यात्रा के दौरान लोगों को एसी कोच में कंबल और बेडशीट ना मिलने की वजह से बहुत परेशानी हो रही थी।

लोग इसकी काफी दिनों से मांग भी कर रहे थे। बहुत से लोग तो ऐसे थे, जो ट्रेन में यह सारी सुविधाएं ना मिलने की वजह से रेल यात्रा को छोड़कर प्लेन से यात्रा को ज्यादा तवज्जो देने लग गए। लेकिन अब रेल यात्रियों की यह परेशानी दूर हो गई है।

रेल मंत्रालय ने आदेश किया जारी

आपको बता दें कि अब कोरोना महामारी का खतरा खत्म होने के बाद रेलवे ने एक बार फिर से यात्रियों को एसी कोच में बेडरोल की सुविधा देने का निर्णय ले लिया है। रेल मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें यह साफ लिखा गया है कि अब यह तय किया गया है कि कोविड के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है, जिसमें एसी कोच में पर्दे, तकिए व कंबल की सप्लाई करने का प्रतिबंध भी शामिल था।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए आदेश में अब तत्काल प्रभाव हटाने की बात लिखी गई, जिसके बाद से अब ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

ट्रेनों में पैंट्री कार की शुरू की थी सुविधा

आपको बता दें कि रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा भी शुरू की थी, जिससे लोगों को ट्रेन में बना हुआ खाना आसानी से मुहैया कराई जा सके यानी कि चाय-कॉफी से लेकर तमाम तरह के खाने की चीजें अब रेल गाड़ी में ही बनाकर बेचे जा रहे हैं, जिससे लोगों को काफी सुविधा हो रही है। उन्हें बना बनाया खाना रेल में मिल रहा है लेकिन अब कंबल और बेडशीट की सुविधा भी यात्रियों को दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button