बॉलीवुड

सुनील शेट्टी के बाद अब ऋचा को मिला भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड, कहा-जिसका गॉडफादर नहीं…’

भारतीय सिनेमा को दिए गए अपने योगदान के चलते भोली पंजाबन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को एक विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है. ऋचा को इसके लिए हाल ही में भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड 2020 से नवाज़ा गया है और वे इसे लेकर बेहद खुश है. इस पर खुशी जताते हुए एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रया जाहिर की है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस को यह अवॉर्ड महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों 7 नवंबर को मिला था. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस सम्मान समारोह में महज 25 मेहमान ही शामिल हो सके थे. 7 नवंबर को राजभवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा यह सम्मान पाकर अभिभूत और बेहद खुश है. इसे लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि, ”मैं बहुत खुश हूं और यह सम्मान मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा. एक ऐसा ऐक्टर जिसका कोई गॉडफादर नहीं है, उसके लिए हर उपलब्धि कीमती और मेहनत की कमाई होती है. यह अवॉर्ड मेरे सपनों पर मेरे विश्वास को बार-बार दोहराता है.”

भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर अवॉर्ड 2020 मिलने पर ऋचा ने आगे प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि, ”एक कलाकार का काम मनोरंजन करने से कहीं ज़्यादा होता है. हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम समाज को ऊपर उठाएं. मैं इस जीत के लिए आभारी हूं और यह मुझे भविष्य में बेहतर प्रॉजेक्ट के लिए प्रोत्साहित करेगा.”

इस साल शादी करने वाली थी ऋचा…

बता दें कि आए दिन एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बॉयफ्रेंड अली फ़जल के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है. दोनों बहुत लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों कलाकारों ने अपने रिश्ते को इस साल अप्रैल माह में शादी में तब्दील करने का फ़ैसला लिया था. हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो सका. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ऋचा और अली 2021 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

बता दें कि बीते दिनों बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सुनील शेट्टी को भी इस अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. सुनील शेट्टी को इस सम्मान से कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन के दौरान लोगों की मदद के चलते सम्मानित किया गया था.

बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार रहे हैं जिन्होंने इस संकट की घड़ी में गरीब, मजदूर, असहाय लोगों की मदद की थी. इनमें एक नाम अभिनेता सुनील शेट्टी का भी था. अभिनेता ने इस सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर आभार प्रकट किया था.

 

Related Articles

Back to top button