मनोरंजन

सच में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे प्रवीण कुमार सोबती? खुद की गरीबी पर कही थी ये बातें

टीवी दुनिया के सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘महाभारत’ में भीम की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। प्रवीण कुमार काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रवीण कुमार के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

बता दें, 6 फरवरी को ही मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन हुआ और 8 फरवरी को प्रवीण कुमार के दुखद निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक पसर गया।

praveen kumar sobti

कहा जा रहा है कि प्रवीण कुमार काफी लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे जिसके चलते वह उनका इलाज भी नहीं करवा पा रहे थे। इसके अलावा भी उनसे जुड़ी कई तरह की बातें सुर्खियों में रही थी, हालांकि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें पैसों की कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि वह अपनी जिंदगी अच्छे से गुजार रहे हैं। आइए जानते हैं प्रवीण कुमार सोबती ने अपनी गरीबी को लेकर क्या कहा था?

praveen kumar sobti

पिछले दिनों हुए एक इंटरव्यू के दौरान प्रवीण कुमार ने कहा था कि उन्हें पैसों की जरूरत नहीं है और ना ही उन्हें किसी की मदद चाहिए। जब उनके बारे में झूठी खबरें और अफवाह फैलाई गई तो वह काफी नाराज हो गए थे, फिर उन्होंने खुद मीडिया के सामने आकर खुलासा किया था कि वह किसी बात से परेशान नहीं है, बल्कि वह बीमार है जिसके चलते वह हर किसी से दूर हो रहे थे।

praveen kumar sobti

इंटरव्यू के दौरान खुद प्रवीण कुमार ने कहा था कि, “मैं खिलाड़ी रहा हूं इसलिए ऐसा कहा। इसके अलावा न मैंने किसी से मदद मांगी। न ही मुझे किसी की मदद चाहिए। मेरा संपन्न परिवार है। मैं बहुत स्वाभिमानी हूं। मैं साधन संपन्न हूं। न मैंने मदद की गुजारिश की। न गुहार लगाई। न ही मुझे पैसों की जरूरत है। मैंने सिर्फ पंजाब सरकार से हक मांगा था।”

प्रवीण कुमार सोबती ने बताया था कि, “मेरे पैरों में तकलीफ है। इसे ठीक होने में एक-दो महीने लगेंगे, लेकिन वैसे कोई तकलीफ नहीं है। मेरे अंदर आज भी आग वही है और दिमाग भी तेज चलता है। मैं बुढ़ापे को मानता नहीं हूं। बुढ़ापा इंसान के दिमाग में होता है।”

praveen kumar sobti

उन्होंने कहा था कि, “सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कहते रहते हैं लेकिन मेरे पास परमात्मा का दिया हुआ सबकुछ है। मेरे पास इतना पैसा है कि जब मैं दुनिया से जाऊंगा तो कुछ छोड़कर जाऊंगा। जिन लोगों ने अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर मेडल जीते हैं उनको सरकार पेंशन देती है।

मैंने सिर्फ इतना कहा था कि पंजाब सरकार मुझे पेंशन नहीं दे रही है लेकिन उन्होंने इसका कुछ और ही मतलब निकाल लिया कि मुझे पैसों की जरूरत है। मैं आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूं, लेकिन न्यूज को पढ़कर लोगों ने मुझे लेकर जो चिंता जाहिर की उसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं। मुझे नहीं पता था कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले प्रवीण कुमार सोबती एक डिस्कस थ्रो एथलीट भी थे। वह एशियाई खेलों मे चार बार (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) पदक विजेता रह चुके थे। उन्होंने अपने जीवन में बीएसएफ में भी नौकरी की थी, लेकिन उनका रुझान एक्टिंग की तरफ था जिसके चलते उन्होंने महाभारत सीरियल में काम करने का निर्णय लिया था।

praveen kumar sobti

बता दे प्रवीण कुमार सोबती ने साल 1981 में आई फिल्म ‘रक्षा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मेरी आवाज सुनो’ में काम किया। बता दे प्रवीण कुमार सोबती ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन और जितेंद्र जैसे कई सुपर स्टार्स के साथ काम किया है। वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘शहंशाह’ में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके थे।

Related Articles

Back to top button