विशेष

सिर्फ 10 रुपए में किराए पर किताब देता है विकलांग शख्स, पैसों से ज्यादा है ज्ञान की भूख

कहते हैं किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है। आज के स्मार्टफोन वाले जमाने में लोगों का किताबें पढ़ने का शौक कम होता जा रहा है। हालांकि मुंबई में रहने वाला एक दिव्यांग शख्स लोगों में किताबों का जुनून बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा है। वह लोगों को मात्र 10 रुपए में किराए पर किताबें पढ़ने को देता है।

दिलचस्प बात ये है कि इस शख्स को अपने इस काम से प्यार है। उसे किताबों से बहुत लगाव है। वह दुकान पर बैठ घंटों कई किताबें पढ़ता रहता है। जब उससे बातचीत की गई तो उसने एक लाइन में ही जिंदगी का पाठ सीखा दिया। किताबों से प्यार करने वाले इस शख्स का नाम राकेश है।

आईएएस ऑफिसर अवानीश शरण ने राकेश की दिल छू लेने वाली स्टोरी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने राकेश की किताब पढ़ते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा – राकेश मुम्बई के अंधेरी में सेकंड हैंड पुस्तकों की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, जहां से आप 10/- रुपए में कोई भी पुस्तक किराये पर ले सकते हैं। राकेश ने कहा कि लोग पैसे इसलिए कमाते हैं ताकि वो अपने शौक पूरे कर सकें। मुझे पढ़ने का शौक है और वो बिना पैसे खर्च किये ही पूरा हो रहा है।’

राकेश का लेफ्ट हैन्ड नहीं है। लेकिन ये बात उसे निराशा के दलदल में नहीं फंसने देती है। वे लाइफ को एक सकारात्मक पहलू से देखते हैं। अपने काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं। वे कहते हैं ‘लोग पैसे इसलिए कमाते हैं ताकि वो अपने शौक पूरे कर सकें। मुझे पढ़ने का शौक है और वो बिना पैसे खर्च किये ही पूरा हो रहा है।’ बस उनकी कही यही बात लोगों को लुभा गई।

एक मीडिया पोर्टल के अनुसार लॉकडाउन पीरियड में कई लोगों ने राकेश की तरफ मदद का हाथ बढ़ाने का प्रयास किया था। हालांकि उन्होंने किसी भी प्रकार की मदद लेने से इनकार कर दिया था। वे खुद ही अपना ध्यान रख रहे थे। आज राकेश के पास पैसों का भंडार भले न हो लेकिन ज्ञान का भंडार जरूर है। यह ज्ञान एक ऐसी चीज है जो हर कोई नहीं कमा सकता है।

Related Articles

Back to top button