समाचार

पति के शहीद होने के एक साल बाद गरिमा अबरोल ने ज्वाइन की एयरफोर्स, फ्लाइंग ऑफिसर का संभाला पद

हैदराबाद की एयरफोर्स एकेडमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड निकली थी और इस दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस पासिंग आउट परेड में शामिल गरिमा अबरोल ने अपने पति का सपना सच किया है और अब गरिमा देश की सेवा करने जा रही हैं। गरिमा अबरोल के पति स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल पिछले साल शहीद हो गए थे। पति के शहीद होने के बाद गरिमा ने उनके सपने को सच करने के लिए एयरफोर्स ज्वाइन करने का फैसला किया और अब ये फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। वहीं इस मौके पर गरिमा काफी भावुक हो गई और अपने शहीद पति को याद करने लगी।

गरिमा अबरोल के पति स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल का सपना था कि वो देश की सेवा करें। लेकिन एक हादसे में वो शहीद हो गए और उनका ये सपना अधूरा रह गया। पति की मौत होने के बाद गरिमा अबरोल ने इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करने का फैसला किया। ताकि वो पति के अधूर सपने को पूरा कर सकें।

शनिवार को फ्लाइंग ऑफिसर गरिमा ने पासिंग आउट परेड में एयरफोर्स की यूनिफॉर्म पहनी थी। इन्होंने अपनी ये यूनिफॉर्म अपने  शहीद पति स्क्वाड्रन लीडर समीर को समर्पित की। अपने पति को याद करते हुए गरिमा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी लिखा और कहा कि मुझे अब भी यकीन नहीं होता कि तुम जा चुके हो। किसी के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं हैं। तुम ही क्यों?’

गरिमा अबरोल और स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल की शादी साल 2015 में हुई थी। पिछले साल स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल बेंगलुरु में मिराज 2000 एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे। इसी दौरान ये क्रैश हो गया था और समीर इस हादसे में शहीद हो गए थे। पति के शहीद होने के बाद गरिमा ने एक बेहद भावुक पोस्ट भी लिखा था और कहा था कि कुछ गलत हुआ है। इसका एहसास कराने के लिए कितने और पायलटों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी? ये पोस्ट काफी वायरल भी हुई थीं।

सक्वाड्रन लीडर समीर अबरोल इंडियन एयरफोर्स के जांबाज पायलट माने जाते थे। वहीं अब इनकी पत्नी ने एयरफोर्स ज्वाइन कर ली है।

Related Articles

Back to top button