विशेषसमाचार

पिता का पार्थिव शरीर देख बिलख कर रोने लगी बिपिन रावत की बेटियां, पीएम मोदी ने बंधाया ढांढस

CDS जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार को दिल्ली पहुंच गया है। विमान से जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत और अन्य शहीदों का भी पार्थिव शरीर लाया गया। जैसे ही बेटियों ने पिता के पार्थिव शरीर को देखा तो फफक कर रो पड़ी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई।

cds bipin rawat

cds bipin rawat

आज पूरा देश इन शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है तो कहीं भारत माता की जय कारे के नारे लगाए जा रहे हैं। हर तरफ गमगीन माहौल है और हर किसी की आंखों से आंसू छलक रहे हैं। वही पीएम नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर CDS रावत और उनकी पत्नी समेत 11 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी का चेहरा भी काफी उदास नजर आ रहा था। इस दौरान पीएम मोदी बिपिन रावत की दोनों बेटियों का ढांढस बांधते हुए भी दिखाई दिए।

cds bipin rawat

रिपोर्ट की मानें तो जनरल बिपिन रावत की बड़ी बेटी कृतिका को जब से पिता के निधन की खबर मिली, वह तभी से सदमे में है। वहीं छोटी बेटी तारिणी भी फफक कर रो रही है। इसी दौरान दोनों बेटियों को पीएम मोदी ने ढांढस बंधाया। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका एक साथ इस दुनिया से चले गए। ऐसे में दोनों बेटियों के सिर से एक साथ ही माता-पिता का साया उठ गया जिसके चलते उन्हें गहरा सदमा लगा है।

cds bipin rawat

यूं तो बिपिन रावत की बेटियों के बारे में सार्वजनिक तौर पर कम ही बात की जाती है। लेकिन कहा जाता है कि बिपिन रावत के लिए उनकी दोनों बेटियां शान हुआ करती थी। अब दोनों ही बेटियां एक साथ माता पिता का साया खो चुकी है। ऐसे में उनके लिए ये बहुत मुश्किलों से भरा हुआ समय है। कृतिका बड़ी बेटी है और उनकी शादी हो चुकी है, फिलहाल वह मुंबई में रहती है। वहीं छोटी बेटी तारिणी दिल्ली में रहती है और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती है। माता पिता के निधन के बाद अब इन दोनों बेटियों के ऊपर अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई है।

cds bipin rawat

cds bipin rawat

इसके अलावा बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर की पत्नी और उनकी बेटी भी पार्थिव शरीर को देखते ही रो पड़ी। इस दौरान उन्हें वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने उन्हें संभाला। बता दें, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी डॉ. मधुलिका रावत का शुक्रवार 4:00 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा गया है। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी जहां आम लोग भी उनके दर्शन कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button