विशेष

Video: मजाक-मजाक में लड़कों ने कबाड़ी से खरीदी पुरानी ATM, तोड़ने पर निकले इतने पैसे हो गए मालामाल

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में कुछ मजेदार होते हैं तो कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो होते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के कबाड़ी खाने से एक पुराना एटीएम मशीन खरीद लाते हैं और उसे घर पर लाकर उसके अलग-अलग पुर्जे खोलने लगते हैं और जब मशीन पूरी तरह से खुल जाता है तो उन्हें एटीएम से लाखों रुपए मिलते हैं। ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

atm machine

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि, एक शख्स कह रहा है कि हमने एटीएम मशीन खरीदी है और अब हम इसमें देखने की कोशिश करते हैं कि इसमें अंदर क्या है? इसके बाद एक शख्स लगातार कोशिश करने के बाद एटीएम के पुर्जों को अलग-अलग कर देता है और उसके बाद ही वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैश बॉक्स में डॉलर के नोट भरे पड़े हुए हैं जिसे देखते ही यह लड़के खुशी से झूम उठते हैं।

कहा जा रहा है कि, इस कैश बॉक्स में लड़कों को करीब 2 हजार डॉलर प्राप्त हुए हैं। यदि भारतीय रुपए के मुताबिक देखा जाए तो ये डेढ़ लाख रुपए से भी अधिक है।

atm machine

खबरों की माने तो एटीएम मशीन को तोड़ते हुए इन लड़कों ने इसका एक वीडियो भी बना लिया और टिकटॉक पर शेयर कर दिया। कहा जा रहा है कि, इन लड़कों ने एक शख्स से इस मशीन को खरीदा था। इस शख्स को भी नहीं पता था कि जिस मशीन को वह बेच रहा है उसमें लाखों रुपया है क्योंकि उसके पास मशीन की चाबी भी नहीं थी।

cash-found-in-old-atm-machine-purchase-by-some-boys

जब लड़कों ने इस एटीएम को खरीद लिया तो उन्होंने इसे तोड़ने का निर्णय लिया। जब सभी लड़कों ने इस मशीन को तोड़ दिया तो उसके बॉक्स में से ढेर सारा पैसा निकला। कहा जा रहा है कि, लड़कों ने इस एटीएम मशीन को मात्र 22 हजार 360 रुपए में खरीदी थी।

यहां देखे वीडियो :

वीडियो में नजर आ रहे एक लड़के के मुताबिक, जिससे उन्होंने एटीएम खरीदा था, वह अक्सर पुराने एटीएम खरीदने और बेचते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने यह वाला एटीएम हमको बेच दिया। यदि हम इस एटीएम को नहीं खरीदते तो इसका मालिक इसे किसी कबाड़ी को बेच देते। इस ग्रुप में शामिल एक लड़के का कहना है कि, ‘हमने कबाड़ी के दाम पर ही इस एटीएम मशीन को खरीदी है क्योंकि यह काफी पुरानी थी और पिछले कई दिनों से काम नहीं कर रही थी।

ऐसे में एटीएम के मालिक ने इसे बेचने का निर्णय लिया था। फिर हमने खरीदने के बाद इसे एक बार चेक करने की कोशिश की।’

atm machine

आगे लड़के ने कहा कि, ‘हमें लगा हो सकता है इसमें पैसे हो और फिर हम सभी का शक सही निकला और हम सभी को इतने सारे पैसे मिल गए।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस वीडियो में यह खुलासा नहीं किया गया कि यह मामला कहां का है? फिलहाल तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई इसे पसंद कर रहा है।

Related Articles

Back to top button