अजब ग़जब

बर्फबारी ने रास्ता रोका, तो अपनी दुल्हन को लेने JCB लेकर निकला पड़ा दूल्हा, देखते रह गए बाराती

दूल्हा अक्सर घोड़ी पर बारात लेकर निकलता है। लेकिन इन दिनों कई लोग लग्जरी कार या फिर हेलीकाप्टर में भी बारात निकालते हैं। लेकिन क्या आपने कभी जेसीबी में किसी की बारात जाते हुए देखा है? नहीं ना… लेकिन इन दिनों एक ऐसी ही बारात की खूब चर्चा हो रही है जहां दूल्हा जेसीबी में अपनी दुल्हन को लेने पंहुचा।

सड़क पर 3 फुट तक बर्फ जमा

यह मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का है। दरअसल इन दिनों हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फ़बारी हो रही है। ऐसे में सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जम गई। बर्फबारी के कारण लोगों का आना-जाना तक बंद हो गया है। बारात डिग्री कॉलेज संगड़ाह के साथ लगते गांव जावगा से सौंफर गांव जाने वाली थी। इसे संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग से गुजरना था। लेकिन इस सड़क पर करीब 3 फुट के करीब बर्फ जमा हो गई, और आठ किलोमीटर तक रास्ता बंद हो गया।

दुल्हन की विदाई भी JCB में

पहले तो बारातियों ने बर्फ हटाने की कोशिश की लेकिन जब फिर भी रास्ता साफ़ नहीं हुआ तो उन्हें जेसीबी में ही बारात ले जानी पड़ी। दूल्हा विजय प्रकाश, भाई सुरेंद्र, पिता जगत सिंह, भागचंद व फोटोग्राफर समेत करीब आधा दर्जन लोग जेसीबी में सवार होकर 30 किलोमीटर तक का सफर तय कर रतवा गांव पहुंचे।

रातभर अन्य लोगों ने मशीनों के सहारे बर्फ हटाकर रास्ता साफ़ किया और फिर सोमवार सुबह तक शेष बाराती पहुंच सके। तब जाकर शादी की रस्मे शुरू हुई। शादी की सभी रस्मे पूरी होने के बाद दूल्‍हा अपनी दुल्‍हन को भी 30 किमी का सफर तय करवाकर जेसीबी मशीन में ही लाया।

एक और दूल्हे को 100 किलोमीटर का सफर करना पड़ा

इधर गिरिपार क्षेत्र के गत्ताधार गांव में भी बारिश और भारी बर्फबारी के कारण सड़क बंद होने से एक दूल्हे को करीब 100 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ा। यदि मार्ग बंद नहीं होता तो यह दूरी केवल 40 किलोमीटर ही थी।

Related Articles

Back to top button