समाचार

‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, ‘अब नौकरी चाहने वाला नहीं नौकरी देने वाला देश बन रहा भारत’

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 11:00 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़ और मोबाइल एप्प पर किया गया। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हैं। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भारत में रोजगार को लेकर कहा कि, भारत अब नौकरी चाहने वालों से भारत नौकरी देने वाला देश बन रहा है।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “यह भारत के विकास की कहानी का महत्त्वपूर्ण मोड़ है, जहां लोग अब न केवल नौकरी चाहने वाले बनने का सपना देख रहे हैं बल्कि, नौकरी देने वाले भी बन रहे हैं। इससे वैश्विक मंच पर भारत का कद और मजबूत होगा। कुछ साल पहले अगर कोई कहता था कि वह व्यापार करना चाहता है या नई कंपनी शुरू करना चाहता है, तो परिवार के बड़े लोग इसका जवाब देते थे- तुम नौकरी क्यों नहीं करना चाहते? नौकरी में सुरक्षा है, वेतन है। परेशानी भी कम होती है। लेकिन, अगर कोई आज अपनी खुद की कंपनी शुरू करना चाहता है, तो उसके आसपास के सभी लोग बहुत उत्साहित हो जाते हैं और उसका पूरी तरह से समर्थन भी करते हैं।”

mann ki baat

आगे पीएम मोदी ने कहा कि, “देश के छोटे शहरों में भी स्टार्ट-अप की पहुंच बढ़ी है। इन दिनों ‘यूनिकॉर्न’ शब्द प्रचलन में है। ‘यूनिकॉर्न’ एक ऐसा स्टार्ट-अप होता है जिसकी वैल्यूएशन कम से कम 1 बिलियन डॉलर यानी करीब सात हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। वर्ष, 2015 तक देश में मुश्किल से नौ या दस यूनिकॉर्न हुआ करते थे। सिर्फ 10 महीनों में, भारत में हरेक 10 दिनों में एक यूनिकॉर्न विकसित हो रहा है। यह इसलिए भी बड़ी बात है क्योंकि हमारे युवाओं ने कोरोना महामारी के बीच यह कामयाबी हासिल की है। आज भारत में 70 से अधिक यूनिकॉर्न हैं।”

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी कोरोना से भी सतर्क रहने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि, “यह मत भूलो कि कोरोना अभी गया नहीं है। सावधानी बरतना हम सभी की जिम्मेदारी है।” इसके अलावा मोदी ने पर्यावरण की रक्षा, नदियां और पेड़ पौधे को काटने से रोकने की भी अपील की। इसी दौरान पीएम मोदी ने अगले महीने आने वाले नौसेना दिवस और राष्ट्रीय ध्वज दिवस से पहले ही देश के जवानों को सलामी दी।

mann ki baat

उन्होंने मन की बात में कहा कि, “दिसंबर महीने की शुरुआत हो रही है। देश नौसेना दिवस और सशस्त्र झंडा दिवस भी मनाएगा। आने वाले 16 दिसंबर को देश 1971 में पाकिस्तान पर मिली जीत का गोल्डेन जुबली समारोह का जश्न भी मनाएगा। इस मौके पर मैं सशस्त्र बलों के वीर जवानों को याद करना चाहता हूं।”

mann ki baat

बता दें, मन की बात का यह कार्यक्रम साल 2021 में 11वीं बार हुआ, जबकि ये मन की बात कार्यक्रम का 83वां एपिसोड होगा। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी सुना जा सकता है।

Related Articles

Back to top button