विशेष

सादगी के साथ बिहार के DM ने किया विवाह, IRS अधिकारी के संग लिए सात फेरे-देखें तस्वीरें

छपरा के डीएम ने बेहद ही सादगी के साथ कल शादी कर ली है। बिहार के छपरा जिल के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आईआरएस अधिकारी सुचिस्मिता के साथ विवाह किया है। ये विवाह बिहार सरकार की ओर से बनाई गई कोरोना गाडइलाइन के तहत किया गया है। शादी के दौरान बेहद ही कम लोगों को बुलाया गया था। यहां तक की डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अपनी शादी की जानकारी काफी कम लोगों को ही दी थी।

गुरुवार को इनकी शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब जाकर लोगों को इनकी शादी के बारे में पता चला। इन्होंने कल बिहार के पूर्णिया में शादी की है और आईआरएस अधिकारी सुचिस्मिता के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। इस विवाह के बारे में छपरा के लोगों को भनक तक नहीं लग सकी।

सुब्रत कुमार सेन 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं औक सुपौल जिले के रहने वाले हैं। ये कुछ समय पहले ही छपरा के डीएम नियुक्ति हुए थे। इनकी पत्नी सुचिस्मिता आयकर विभाग में कमिश्नर के पद पर पदस्थापित हैं और इनकी पोस्टिंग फिलहाल अगरतला में हैं।

इन्होंने ये विवाह सादगी के साथ किया है। कहा जा रहा है कि इनकी शादी का कार्ड भी काफी साधारण था और उसमें केवल इनका नाम ही लिखा हुआ था। इनके पद के बारे में कार्ड में जिक्र तक नहीं किया गया था। वहीं पूर्णिया में जैसे ही लोगों तो पता चला की डीएम की शादी उवका यहां होने वाली है, तो लोगों ने इन्हें बधाई।

सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं। जिस सादगी के साथ इन्होंने विवाह किया है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल कोरोना के कारण सरकार ने शादी के कार्यक्रम में कम लोगों को ही शामिल करने की अनुमति दी है। लेकिन लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और धूमधाम से शादी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए डीएम ने मिसाल पेश की है और सादगी में शादी करके दिखाई है।

Related Articles

Back to top button