बॉलीवुड

17 वर्ष की उम्र में ही दो बच्चों की मम्मी बन गई थी अमिताभ की ऑनस्क्रीन मां…

बॉलीवुड की इस मां ने असल जिंदगी में पंद्रह वर्ष की उम्र में की थी शादी। जानिए पूरी कहानी...

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन खुद से कम उम्र के एक्टर की मां का रोल किया है। जी हां खासकर शादी के बाद एक्ट्रेसेस को ऐसे ही रोल ऑफर भी होते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ऐसी रही है जिन्हें मां के रोल में ही सबसे ज्यादा देखा गया है। यही कारण है कि इस एक्ट्रेस को ‘बॉलीवुड की मां’ का दर्जा दे दिया गया था।

गौरतलब हो कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcbhan) ही नहीं, शशि कपूर (Shashi Kapoor) से लेकर गोविंदा (Govinda) तक की मां का किरदार निभा चुकी निरूपा रॉय जवानी में ही मां का रोल करने लगी थीं। खास बात ये है कि निरुपा रॉय ने (Nirupa Roy) बालिग होने से पहले ही शादी भी कर ली थीं और उनके दो बच्चे भी हो चुके थे। तो आइए जानते हैं निरूपा रॉय यानी ‘बॉलीवुड की मां’ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

बता दें कि साल 1931 में गुजराती फैमिली में पैदा हुई निरुपा रॉय का असली नाम ‘कोकिला किशोरचंद्र बलसारा’ था। जो फ़िल्मों में आकर नाम बदलकर निरूपा रॉय’ बन गई।

1946 में निरूपा ने न्यूजपेपर में ऐड देखकर अपना प्रोफाइल गुजाराती फिल्म के लिए भेजा था और वह पसंद भी कर ली गई थीं। गुजाराती फिल्मों में उनकी पहचान बन चुकी थी, लेकिन अचरज की बात यह है कि उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में ही शादी कर ली।

कमल रॉय जो कि एक सरकारी कर्मचारी थे और उनसे शादी के बाद वह मुंबई आ गई। बता दें कि शादी के दो साल बाद ही वह मां भी बन गईं। 17 साल की उम्र तक वह दो बच्चों की मां बन चुकी थीं।

इतना ही नहीं करियर की शुरुआत में कई फिल्मों में निरूपा देवी का किरदार करती रहीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें मां के रोल ऑफर होने लगे थे।

बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्मों में सबसे ज्यादा मां का किरदार उन्होंने ही किया। इसके अलावा वह उस समय लगभग सभी लीड एक्टर्स की मां का किरदार कर चुकी थीं।

इसके अलावा निरूपा ने अपने करियर में ढाई सौ के आस पास फिल्में की हैं और उन्हें 2004 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला। बता दें कि 13 अक्टूबर 2004 को हार्ट अटैक से इनकी मौत हो गई थी और वह उस समय 72 साल की थीं।

Related Articles

Back to top button