बॉलीवुड

धर्म परिवर्तन पर वाजिद खान की पत्नी ने किया एक ओर खुलासा, कहा-17 सालों से मैंने बहुत कुछ सहा..

दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने अपनी शादी को लेकर काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कमालरुख ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा कि वाजिद खान के निधन के बाद से उनके परिवार वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनके बच्चों से उनका हक छीन रहे हैं। इंटरव्यू में कमालरुख ने कहा कि अपनी शादी के 17 वर्षों से मैं जिस दर्द से गुजरी हूं। उसे दुनिया के सामने लाना चाहती हूं।

वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने कहा कि जीवन ने मुझे एक ऐसे मुकाम पर पहुंचाया है, जहां मुझे अपने बच्चों की विरासत के लिए भी लड़ना पड़ेेगा। उनके परिवार ने वाजिद के इंतकाल के बाद संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। मैं अपने बच्चों के लिए पिता और मां दोनों हूं। मेरी बेटी 16 साल की है और मेरा बेटा नौ साल का है। मुझे उनकी शिक्षा और जीवनयापन के लिए भुगतान करना होगा। मैं हाइपोथैरेपिस्ट के रूप में काम करती हूं और हमारी कमाई का प्राथमिक स्रोत वाजिद का समर्थन रहा है।

कमालरुख ने आगे कहा कि मेरे बच्चों से उन लोगों द्वारा सब छीना जा रहा है। जिन्होंने 7-8 सालों से हमसे कोई नाता नहीं रखा है। इन सभी बातों का खुलासा मैंने न्याय की उम्मीद में किया है। ताकि शादी के 17 सालों में जो दर्द मैंने झेला है। वो किसी भी महिला को ना झेलना पड़े।

इस वजह से करते हैं परेशान

कमालरुख ने बताया कि वाजिद के परिवार ने हमेशा से हमारे बच्चों को नाजायज माना है। क्योंकि हमारी शादी मुस्लिम कानून के अनुसार नहीं हुई थी। उनकी मां वाजिद की दोबारा शादी करना चाहती थी। जिसे वो सहमत नहीं थे। वो एक पति के रूप में मेरी तरफ से कभी खड़े नहीं रहे।

गौरतलब है कि वाजिद खान की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट के जरिए इन्होंने वाजिद खान के परिवार वालों पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे। इन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि उन्हें धर्मांतरण करने के लिए मजबूर किया था।

कमालरुख ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरा नाम कमालरुख खान है और मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं। उनसे शादी करने से पहले मैं उनके साथ 10 साल के रिश्ते में थी। मैं पारसी और वो मुसलमान थे। हमने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की। मैं हर किसी धर्म का सम्मान करती हूं, लेकिन इस्लाम में परिवर्तित होने के मेरे प्रतिरोध ने मेरे और मेरे पति के बीच की दूरियों को काफी बढ़ा दिया था। यहां तक कि इतना मुश्किल हो गया था कि हमारे पति-पत्नी के रिश्ते खराब हो गए।’

कोरोना से हुआ था निधन

संगीतकार वाजिद खान का निधन इस साल कोरोना वायरस के कारण हो गया था। वाजिद खान को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

Related Articles

Back to top button