मनोरंजन

कभी सड़कों पर रातें बिता चुकी हैं कंगना रनौत, आज हैं इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन

अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत आज बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक है। कंगना एक ऐसी अभिनेत्री है जो हर मुद्दे पर खुलकर बात करना पसंद करती है। वह कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों से भी घिर चुकी है हालांकि फिर भी कंगना रनौत खुलकर अपना मत रखती है। इसी अंदाज़ के कारण कंगना को बॉलीवुड की क्वीन का भी टैग मिला है।

kangana ranaut

बता दें, कंगना ने जब अभिनय की दुनिया में कदम रखा था तो उनका बॉलीवुड से कोई ताल्लुक नहीं था। इसके बावजूद आज वह बॉलीवुड पर राज कर रही है। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से लाखों लोगों के दिल में जगह बनाई और साथ ही हिंदी सिनेमा को भी कई सुपरहिट फिल्में दी।

kangana ranaut

बता दें, कंगना ने अपने महज 15 साल के करियर में ही राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। साथ ही उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। एक रिपोर्ट की मानें तो कंगना रनौत के पास करीब 97 करोड़ की संपत्ति है। इतना ही नहीं बल्कि वह एक फिल्म के लिए करीब 10 से 11 करोड़ रुपए चार्ज करती है।

वहीं बात करें कंगना की सालाना कमाई के बारे में तो वह हर साल 7 से 8 करोड रुपए कमाती है। कंगना फिल्मों को भी प्रोड्यूस करती है। इसके अलावा कंगना के पास कमाई का जरिया विज्ञापन भी है। वह ब्रांड प्रमोशन के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए चार्ज करती है। कंगना रनौत ने रियल स्टेट में भी काफी पैसे इन्वेस्ट किए हैं। वहीं मुंबई में उनका शानदार प्रोडक्शन हाउस और एक शानदार बंगला भी है।

kangana ranaut

हिमाचल के मनाली में भी कंगना रनौत का एक आलीशान घर बना हुआ है। साथ ही उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है जिनमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी शामिल है। कंगना रनौत की सबसे खास बात यह है कि ना सिर्फ वह करोड़ों रुपए कमाती है बल्कि अपनी कमाई का हिस्सा दान और सामाजिक कारणों में भी लगाती है और कंगना का यही अंदाज उन्हें बॉलीवुड की बाकि अभिनेत्रियों से अलग बनाता है।

kangana ranaut

अगर बात करें कंगना रनौत के बचपन के बारे में तो उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के छोटे से शहर सूरजपुर में हुआ। कंगना के पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन है बल्कि उनकी मां आशा रनौत एक शिक्षिका है। कंगना को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक रहा है और उन्होंने बचपन में ही सोच लिया था कि वह एक अभिनेत्री बनेगी।

kangana ranaut

इतना ही नहीं बल्कि कंगना रनौत ने एक्टिंग के लिए 17 साल की उम्र में अपना घर तक छोड़ दिया था और अब मुंबई आ गई थी। लेकिन जब कंगना मुंबई आई तो उन्हें पता चला कि एक्ट्रेस बनना बहुत ही कठिन काम है। हालांकि फिर भी कंगना ने हार नहीं मानी और वह लगातार काम की तलाश करती रही। इसी बीच कंगना को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। मुंबई में उनका घर भी नहीं था तो उन्हें कई रात सड़कों पर भी गुजारनी पड़ी। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘गैंगस्टर’ में काम करने का मौका मिला और इसी फिल्म से उनकी रातों रात किस्मत बदल गई।

kangana ranaut


पहली फिल्म के जरिए कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट कई फिल्मों में काम किया। कंगना अभी तक अपने करियर में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 4 फिल्म फेयर पुरस्कार इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में भी वह आईफा, स्टारडस्ट, फिल्म फेयर, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जैसे कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी है। साथ ही वह फॉर्ब्स इंडिया के टॉप 100सेलिब्रिटी की सूची में भी एक या दो बार नहीं बल्कि 6 बार अपना नाम का सिक्का जमा चुकी है।

Related Articles

Back to top button