बॉलीवुड

किसी ने मांगी भीख तो किसी की अकेले घर में हुई मौत, इन 10 सितारों ने देखें सबसे बुरे दिन

बॉलीवुड की दुनिया में हर कोई आने का सपना संजोय रखता है परंतु यहां आना जितना मुश्किल है, उससे ज्यादा मुश्किल यहां पर लंबे समय तक टिक पाना है। यहां पर हर किसी का सपना मुकम्मल हो और अंत तक उनका वही रुतबा बना रहे ऐसा कम हो पाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक नायाब सितारे देखने को मिले, जिन्होंने मेहनत के दम पर अच्छी खासी सफलता हासिल की और शोहरत-दौलत में हर किसी के आगे निकल गए। लेकिन फिर भी जिंदगी में एक झटका लगा और उनका बेहद दर्दनाक अंत हुआ। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में तो खूब नाम और शोहरत कमाया परंतु उनका बेहद दर्दनाक अंत हुआ।

परवीन बॉबी

परवीन बॉबी बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं। पर्दे पर उनका एक अलग ही चार्म था। परवीन बॉबी ने अपने करियर में कई बड़े बड़े अभिनेताओं के साथ हिट फिल्में की। परवीन बाबी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। उनके कई लव अफेयर्स भी चले थे लेकिन लगातार हो रहे ब्रेकअप की वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।

परवीन बॉबी को सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी हो गई थी। अकेलेपन और नशे की लत में उनकी जिंदगी छीन ली। 20 जनवरी 2005 को उनकी मृत्यु हो गई थी। हालांकि, उनका शव फ्लैट से 2 दिन बाद बरामद किया गया था। अभिनेत्री की ऐसी दर्दनाक मौत होगी किसी ने भी सोचा नहीं था।

गीतांजलि नागपाल

गीतांजलि नागपाल एक उभरती कलाकार थीं लेकिन बुरी लतों के चलते इन्होंने अपना सबकुछ तबाह कर लिया। गीतांजलि नागपाल, सुष्मिता सेन के साथ रैंप वॉक भी कर चुकी हैं और यह एक अच्छे परिवार से ताल्लुक भी रखती हैं परंतु जब वह जर्मनी में काम के सिलसिले में गई हुई थीं, तो वहां पर उनको एक शख्स से प्यार हो गया था जिसके बाद उन्होंने शादी रचा ली थी।

लेकिन इनकी शादी का रिश्ता टूट गया, जिसके बाद वह गोवा आ गई थीं और नशे की शिकार हो गई। नशे की हालत में वह अजीबोगरीब हरकतें करने लगी थीं। गीतांजलि नागपाल को दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगते हुए भी देखा जा चुका है।

सवि सिद्धू

इंडियन एक्टर सवि सिद्धू को गुलाल, पटियाला हाउस और बेवकूफियां जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय करते हुए देखा जा चुका है। लेकिन फिर भी उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। रोजी रोटी का इंतजाम करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था। ऐसी स्थिति में उन्होंने एक हाउसिंग सोसाइटी में चौकीदार की नौकरी की। सोशल मीडिया पर भी उनकी सुरक्षा गार्ड की ड्रेस वाली तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।

सीताराम पांचाल

सीताराम पांचाल ने कई फिल्मों में बेहतरीन काम किया है, जिनमें पीपली लाइव और पान सिंह तोमर जैसी फिल्में शामिल हैं। इसी बीच वह गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए थे, जिसके चलते उनके आर्थिक हालात बहुत खराब हो गए। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने इसकी सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन साल 2017 में बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हो गई।

भगवान दादा

हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और निर्देशक भगवान दादा को अलबेला फिल्म और “शोला जो भड़के” गाने के लिए याद किया जाता है। भगवान दादा ने अपने जीवन में खूब पैसा कमाया परंतु इसके बावजूद भी उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था। वह 2002 में इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।

सुलक्षणा पंडित

बॉलीवुड की जानी मानी प्लेबैक सिंगर रहीं सुलक्षणा पंडित का दिवंगत अभिनेता संजीव कपूर के साथ एक तरफा प्यार था। लेकिन फिर उनके जीवन में भूचाल आ गया। वह भावनात्मक और आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गई थीं। ऐसी स्थिति में वह एक बार मुंबई के मंदिर के बाहर भीख मांगते हुए नजर आई थीं।

मिताली शर्मा

एक समय में काफी अच्छी मॉडल और एक्ट्रेस रहीं मिताली शर्मा ने कई मॉडलिंग असाइनमेंट किए थे और उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया था परंतु इसके बावजूद भी उनके करियर का ग्राफ अचानक ही नीचे गिर गया, जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गई। फिर उन्हें मुंबई की सड़कों पर भीख मांगते हुए और चोरी करते हुए भी देखा गया था।

सतीश कॉल

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के जाने माने अभिनेता सतीश कॉल ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। इतना पैसा और शोहरत कमाने के बाद भी उन्हें अपने जीवन के आखिरी दिनों में कई साल वृद्धा आश्रम में गुजारना पड़ा। इसके बाद आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई और बीमारी के चलते 10 अप्रैल 2021 को वह इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।

जगदीश माली

मशहूर फैशन एंड फिल्म फोटोग्राफर जगदीश माली अभिनेत्री अंतरा माली के पिता थे। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि जिसके चलते उनको अपना स्टूडियो तक बेचना पड़ा। वह मुंबई की सड़कों पर कटे फटे कपड़ों में खराब हालत में नजर आए थे। फिर 13 मई 2013 को उनकी मृत्यु हो गई।

एके हंगल

एके हंगल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं लेकिन अपनी जिंदगी के अंतिम दिनों में वह पाई-पाई के मोहताज हो गए थे। अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एके हंगल की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने लोगों से पब्लिकली आर्थिक मदद भी मांगी थी। बाद में अमिताभ बच्चन ने उनके इलाज के लिए 20 लाख रुपए देने की बात कही थी। एके हंगल का 26 अगस्त 2012 में निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button