चुटकुले

Funny jokes: पापा बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो, अब तुम्हारी शादी कर देते हैं! तुम्हें कैसा लड़का चाहिए? बेटी शरमाते हुए बोली –

इंसान का जीवन काफी व्यस्त हो चुका है। दिन भर इंसान अपने काम धंधे में लगा रहता है। उसके पास खुद के लिए भी समय नहीं है। अपनी बिजी लाइफ से जैसे-तैसे समय निकालकर वह परिवार के लोगों के साथ वक्त गुजारने की कोशिश करता है। लेकिन खुशी तभी मिलती है जब इंसान दिल से खुश रहता है। जो इंसान हमेशा खुश रहता है उसकी सेहत भी अच्छी रहती है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-

Joke-1

एक शराबी ने बार में शराब पीकर चिल्लाना शुरू कर

दिया- इस बार में बैठे आधे लोग कमीने हैं।

एक पहलवान ने शराबी का गला

पकड़कर कहा – अपने शब्द वापस ले वरना…

शराबी – ठीक है, इस बार में बैठे आधे लोग कमीने

नहीं हैं…!!!

Joke-2

Joke-3

अगर पुरानी फिल्मों की तरह सिर्फ बेइज्जती करने से

दिल का दौरा पड़ता तो…

हर प्राइवेट नौकरी वाला..

महीने में 8-10 बार तो मर ही जाता..

Joke-4

कल रात स्वयं यमराज मेरे सपने में आये और बोले-

तेरी जान लेने आया हूं!

मैने भी बोल दिया- ले जाइए..

पड़ोस में ही तो रहती है..!!!

Joke-5

Joke-6

एक दिन सोनू अपनी पत्नी को मेले में घुमाने ले गया.

मेले में एक चित्रकार उसके पास आया और बोला

चित्रकार- सर, मैडम की तस्वीर बनवा लिजिये,

ऐसी तस्वीर बनाऊंगा जो बोल उठेगी.

सोनू- नहीं बनवानी साले, पहले से ही इतना बोलती है.

उपर से तस्वीर भी बोलेगी तो कहां जाऊंगा..

Joke-7

पति (पत्नी से)- प्रिये, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं..!

पत्नी- तो क्या मैं नहीं करती? मैं तो तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं..!

पति- पर तुम तो दिन रात मुझसे ही लड़ती रहती हो..

पत्नी- जानू, तुम ही तो मेरी दुनिया हो..!

Joke-8

Joke-9

एक चोर चोरी करके घर जा रहा था,

तभी एक बच्चे की आंख खुल गयी…

बच्चा- स्कूल बैग भी ले जा कमीने

नहीं तो शोर मचा दूंगा..

Joke-10

कुछ लोग “धन” के नाम पर लड़ते हैं.!

कुछ “धर्म” के नाम पर तो कुछ….

“जाति” के नाम पर लड़ते हैं!

सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो….

नि:स्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं..!

Joke-11

jokes

 

Related Articles

Back to top button