बॉलीवुड

इतनी संपत्ति के मालिक हैं Indian idol 12 के विजेता पवनदीप राजन, 19 की उम्र में जीता था पहला शो

हाल ही में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सिंगिंग रियलिटी शो “इंडियन आइडल 12” का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ और इंडियन आइडल को अपना 12वां विनर मिल चुका है। जी हां, पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता बन गए। आपको बता दें कि इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 12 घंटे चला और इस बार फिनाले की रेस में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था। इंडियन आईडल 12 के विजेता पवनदीप राजन इस शो को जीतने के बाद लगातार ट्रेंड में चल रहे हैं। विजेता पवनदीप राजन को इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपए मिले हैं।

आपको बता दें कि इंडियन आइडल में पवनदीप राजन की आवाज सभी लोगों को काफी पसंद आई। चाहे जज हो या फिर कोई भी मेहमान। उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन एक मल्टी टैलेंटेड सिंगर हैं जो गाना भी गाते हैं और साथ में धुन भी बजा लेते हैं। इंडियन आइडल में यह सभी के चहेते रहे हैं। ऐसे में फैंस पवनदीप राजन के बारे में सब कुछ जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पवनदीप राजन के जीवन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें और वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

एक छोटे से शहर से आए पवनदीप राजन के लिए इंडियन आइडल 12 का सफर पहले ही दिन से किसी सपने से कम नहीं रहा है। पवनदीप राजन ने अपनी आवाज से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। रेखा से लेकर नीतू कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर कियारा आडवाणी तक हर बड़े सितारे का उन्होंने दिल जीत लिया। रेखा को पवनदीप राजन की आवाज बहुत ज्यादा पसंद आई थी। वह उनकी आवाज सुनकर उसी में खो गई थीं।

पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी जीतने के साथ ही उन्होंने सबका दिल जीत लिया है। रेखा ने तो पवनदीप को गोद ले लिया। वहीं शो पर आए अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया था कि पवनदीप तो उनकी मम्मी के फेवरेट हैं। इंडियन आइडल जीतने के बाद से फैंस लगातार पवनदीप राजन को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि जज सोनू कक्कर हमेशा से यही चाहती थीं कि पवनदीप ही यह ट्रॉफी जीतकर वापस घर लौटे।

वहीं गीतकार मनोज मुंतशिर पवनदीप का टैलेंट देख कर पहले ही उन्हें t-series के मालिक भूषण कुमार से मिलवा चुके हैं। वह भी पवनदीप का गाना सुनकर आश्चर्यचकित हो गए थे। इंडियन आईडल ग्रैंड फिनाले समाप्त होने के पश्चात टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पवनदीप राजन के साथ काम करने का वादा भी किया है।

बता दें बचपन से ही पवनदीप राजन को संगीत का शौक रहा है और उन्होंने संगीत की शिक्षा अपने पिता सुरेश राजन से प्राप्त की थी। पवनदीप राजन की दो बहने हैं, जिनका नाम है ज्योतिदीप राजन और चांदनी राजन है। पवनदीप राजन का आखिरी परफॉर्मेंस देखने के लिए इंडियन आइडल के स्टेज पर उनका परिवार भी उपस्थिति था।

अपनी आवाज से सबको दीवाना बनाने वाले पवनदीप राजन ने इससे पहले साल 2015 में “द वॉइस इंडिया” का शो भी जीता था। इस शो में भी उन्होंने अपनी गायकी से सबको प्रभावित कर दिया था। उनको यह शो जीतने के बाद 50 लाख का इनाम और एक ऑल्टो K10 कार दी गई थी। महज 25 साल की उम्र में पवनदीप राजन करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बतौर सिंगर अपने प्रदेश उत्तराखंड में पहचान बनाने वाले पवनदीप राजन महज 25 साल की उम्र में करीब 7 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। पवनदीप शो के माध्यम से ज्यादातर कमाई करते हैं। इसके अलावा कुछ लोकल ब्रांड के विज्ञापन के माध्यम से भी वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। कुछ वेबसाइट रिपोर्ट्स के अनुसार, पवनदीप राजन सालाना 20 लाख रुपए की कमाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button