बॉलीवुड

अक्षय और ट्विंकल की शादी में शामिल हुए थे महज 50 लोग, 2 घंटे में हो गईं रस्में- See Photos

अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार कहे जाते हैं। यह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे मार्शल आर्ट के खिलाड़ी भी हैं। अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक्शन मूवी से की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कॉमेडी, नेगेटिव और सभी तरह के किरदार निभाए। अक्षय कुमार ने अपने दमदार अभिनय के दम पर दुनिया भर में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है और मौजूदा समय में इनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है।

शायद में बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि साल 1991 में “सौगंध” फिल्म से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले हिंदी सिनेमा के खिलाडी अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरीओम भाटिया है। यह एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी तीन-चार महीने में एक फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाती है। इसी बीच वह परिवार के साथ वेकेशन का भी समय निकाल लेते हैं।

वैसे तो अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है लेकिन आखिर में उन्होंने ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई। फिलहाल, अक्षय कुमार इन दिनों ट्विंकल खन्ना के साथ शादी करके खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनका एक बेटा आरव कुमार और एक बेटी नितारा है।

17 जनवरी को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अक्षय कुमार राजस्थान के सवाई माधोपुर गए। बता दें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी बेहद साधारण तरीके से हुई थी। इन दोनों की शादी की सभी रस्में सामान्य तरीके से परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई थी।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की प्रेम कहानी भी बहुत दिलचस्प है। ट्विंकल खन्ना भी अपने समय की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं परंतु जब अक्षय कुमार से उनकी शादी हुई तो उसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया से दूरियां बना ली। फिलहाल, में ट्विंकल बतौर लेखक एक्टिव हैं।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की पहली मुलाकात फिल्मफेयर मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी। जब ट्विंकल खन्ना को अक्षय कुमार ने देखा तो पहली ही नजर में वह उनके ऊपर फिदा हो गए थे।

जब इन दोनों ने फिल्म “इंटरनेशनल खिलाड़ी’ में एक साथ काम किया तो शूटिंग के दौरान ही इन दोनों का प्यार परवान चढ़ गया और यह दोनों ही एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे। जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो उस समय के दौरान ट्विंकल खन्ना सिंगल थीं। टिंकल खन्ना का कुछ समय पहले ही ब्रेकअप हुआ था। ऐसी स्थिति में जब अक्षय कुमार से उनकी मुलाकात हुई तो उनको यह एहसास होने लगा कि वह उनके लिए परफेक्ट साबित होंगे।

लेकिन अक्षय कुमार के लिए ट्विंकल खन्ना से शादी करना इतना आसान नहीं था क्योंकि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने एक शर्त रख दी थी। दरअसल, साल 2000 में आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म “मेला” रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्विंकल ने अक्षय के सामने यह शर्त रख दी कि अगर यह फिल्म फ्लॉप साबित हो जाती है तो ही वह उनसे शादी करेंगी। तो फिर क्या था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई जिसके बाद अक्षय कुमार के जीवन में हमेशा के लिए ट्विंकल आ गईं।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना 17 जनवरी 2001 को विवाह के बंधन में बंधे थे। इन दोनों की शादी का समारोह दोस्त और डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के घर पर आयोजित हुआ था। इनकी शादी की रस्में सिर्फ 2 घंटे में ही पूरी हो गई थीं और महज 50 लोग ही इस शादी में शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि आमिर खान, दिवंगत अभिनेता अमर सिंह, निर्देशक धर्मेश दर्शन सहित अन्य लोग सेरेमनी में शामिल हुए थे।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 21 साल पूरे हो चुके हैं। साल 2002 में उन्होंने अपने बेटे आरव का स्वागत किया। वहीं साल 2012 में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक बेटी नितारा के माता-पिता बने। अब अक्षय कुमार अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button