बॉलीवुड

“जुम्मा चुम्मा” गर्ल के नाम से मशहूर हुई थीं किमी काटकर, आज इस हाल में जी रही हैं ज़िन्दगी

90 के दशक के दौरान कई सितारों ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, जिनमें से कुछ लोगों को यहां पहचान मिली, तो कुछ असफल रहे। वहीं कुछ ऐसे भी सितारे रहे हैं, जिन्हें कामयाबी मिलने के बावजूद भी आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। उन्हीं सितारों में से एक 90 के दशक की अभिनेत्री किमी काटकर हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया था।

किमी काटकर ने अपने समय में कई फिल्मों में काम किया, जिसमें से कुछ फिल्में सफल साबित हुईं, तो कुछ फिल्में असफल रही थीं। लेकिन किमी काटकर ने अपने ग्लैमरस अंदाज के चलते खूब सुर्खियां बटोरीं। फिलहाल, किमी काटकर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। जब इनका करियर पीक पर था, तब इन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया था। आखिर इसके पीछे क्या वजह थी? चलिए जानते हैं।

“जुम्मा चुम्मा दे दे” गाने से किया लोगों के दिलों पर राज

किमी काटकर ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में आई फिल्म “पत्थर दिल” से की थी। इस दौरान उनकी उम्र महज 20 साल की थी। हालांकि, उन्हें साल 1991 में आई फिल्म “एडवेंचर ऑफ टार्जन” से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई, जिसके बाद उन्हें “टार्जन गर्ल” के नाम से पहचाना जाने लगा।

किमी काटकर की इसी साल फिल्म “हम” आई थी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। इसी फिल्म से किमी काटकर का करियर और परवान चढ़ गया। आप सभी लोगों को इस फिल्म का गाना जुम्मा चुम्मा तो याद ही होगा। आज भी यह गाना हर किसी की जुबां पर चढ़ा हुआ है और लोग इस पर आज भी थिरकते नजर आते हैं। इस गाने से किमी काटकर ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया।

किमी काटकर को इस फिल्म से बहुत फायदा हुआ और उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले। किमी काटकर वर्दी, मर्द की जुबान, मेरा लहू, दरिया दिल, गैर कानूनी, जैसी करनी वैसी भरनी, शेरदिल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। किमी काटकर की आखिरी फिल्म 1992 में “जुर्म की हुकूमत” रिलीज हुई थी और इसके बाद वह फिल्मी दुनिया में नजर नहीं आईं।

जानिए किमी काटकर ने क्यों छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री

आपको बता दें कि किमी काटकर जितने समय भी फिल्मी दुनिया में रहीं। उनकी छवि एक बिंदास एक्ट्रेस की बनी रही। 1992 के बाद अचानक ही उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। दरअसल, किमी काटकर ने अभिनेत्रियों के साथ होने वाले शोषण को आधार बनाकर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का रवैया पसंद नहीं आया था।

किमी काटकर ने बॉलीवुड को छोड़ने से पहले कहा था कि “मैं फिल्म इंडस्ट्री से परेशान होकर जा रही हूं और एक्टिंग से भी ऊब चुकी हूं।” किमी काटकर ने फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के साथ होने वाले शोषण पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि फीमेल स्टार्स के मुकाबले यहां मेल एक्टर्स को ज्यादा तरजीह दी जाती है। इसी भेदभाव की वजह से वह बॉलीवुड को छोड़ रही हैं।

किमी काटकर ने कर ली शादी

किमी काटकर ने बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर और प्रड्यूसर शांतनु शौरी संग शादी रचा ली। शादी के बाद किमी काटकर अपने पारिवारिक जीवन में काफी व्यस्त हो गईं। वह एक बेटे की मां हैं। शादी के बाद किमी काटकर ऑस्ट्रेलिया में बस गई थीं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि अब वह गोवा में अपने परिवार के साथ रहती हैं।

Related Articles

Back to top button